Share Market aur Mutual Fund me Antar – शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में अंतर – 8 बड़े अंतर

5/5 - (1 vote)

Share market aur mutual fund me antar, share market aur mutual fund mein kya antar hai, शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में अंतर

आज के समय में लोग म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं लोग शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में काफी ज्यादा निवेश कर रहे हैं और वर्तमान समय में लगभगसबसे ज्यादा म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में अकाउंट ओपन हुए हैं जो कि बढ़ते हुए भारत के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है 

परंतु आज के समय हर एक आम इन्वेस्टर और नया आगंतुक जो कि नया-नया मार्केट में आया है वह कंफ्यूज रहता है share market aur mutual fund mein antar-  म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में क्या अंतर है शेयर मार्केट शेयर्स में निवेश करना चाहिए या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए या दोनों में निवेश करना चाहिएकिस सेक्टर में कितना पैसा इन्वेस्टमेंट करें

म्युचुअल फंड में ज्यादा फायदा होता है या शेयर मार्केट में ज्यादा फायदा होता है, किस सेक्टर में प्रॉफिट ज्यादा बनता है, इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े चलिए विस्तार से पढ़ते हैं 

Share Market aur Mutual Fund me Antar

Table of Contents

Share market aur mutual fund mein kya antar hai – 

शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में एक बहुत बड़ा अंतर है जिन्हें नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के द्वारा विस्तार से बताया गया है

  • परिभाषा 
  • उपयुक्तता
  • Diversification – विविधता 
  • रिस्क लेवल 
  • ज्यादा रिटर्न 
  • मार्केट जानकारी 
  • निवेश का माध्यम 
  • टैक्स बेनिफिट्स – कर लाभ 
  • निवेश नियंत्रण – इन्वेस्टमेंट मैनेज

 

शेयर क्या होता है ? शेयर को समझे 

शेयर किसी भी कंपनी की पूरी पूंजी की एक छोटी सी इकाई होती है अर्थात एक छोटा हिस्सा होता है अगर आप शेयर खरीदने हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं इसका मतलब है कि आपउसे कंपनी के मालिक बन चुके हैं हिस्सेदार बन चुके हैं कंपनी का मुनाफा होगा घाटा होगा तो आपका भी मुनाफा और घाटा होता रहेगा औरकंपनी के लाभ हानिका समान अधिकार मिलता है

शेयर मार्केट में ऐसे कई सारे दूसरे कारण है जो की मार्केट में शेयरों की कीमत को काफी ज्यादा प्रभावित करती है उदाहरण के द्वारा समझे, जब कोई कंपनी मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है और मार्केट में भी उसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही हैऔर उसे कंपनी की विकास के संकेत नजर आ रहे हैं कि आगे और भी बढ़ेगी, तो उसकी कीमत में या उसके शेयर्स की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

कोई भी कंपनी एक बहुत बड़ी मात्रा में पैसा जुटाना के लिए कंपनी के शेयर्स को मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज की सहायता से जारी करती है जिस कंपनी का मूल्य बढ़ सके । यह कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी की इक्विटी में हिस्सेदारी रखने और कंपनी के मुनाफे का एक पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर देती है।  

अगर कोई भी इन्वेस्टर शेयर मार्केट में शेयर खरीदना चाहता है तो डिमैट अकाउंट के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किसी भी शेर को खरीद सकता है औरअपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का अवसर प्राप्त करना होगा। 

 

यही शेयर और म्युचुअल फंड का सबसे बड़ा अंतर है। 

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले इन्वेस्टरअपने प्रबंधन के लिए मैनेजमेंट के लिए डायरेक्ट जिम्मेदार होते हैं मतलब अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो शेयर मार्केट में मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आपके ऊपर ही रहती है और उन्हें संपूर्ण ट्रेडिंग लागत को उठना होता है। इसलिए, शेयर मार्केट में अधिकतम लाभ और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाने के लिए आपको शेयर मार्केट औरशेयर मार्केट के दूसरे पहलू और बाजार की अधिकतम जानकारी जानकारी होनी चाहिए। 

शेयरों के बाद , निवेशकों के लिए शेयरों और म्यूचुअल फंड के बीच अंतर को अधिक प्रभावी ढंग से  समझने के लिए म्यूचुअल फंड के बुनियादी सिद्धांतों से परिचित होना महत्वपूर्ण है।

 

म्युचुअल फंड क्या है म्युचुअल फंड को समझें 

सामान्य शब्दों में कहां जाए तो म्युचुअल फंड एक सामूहिक निवेश विकल्प है इसमें हजारों निवेश को से पैसा एकत्र किया जाता है और इसे लाभ कमाने वाली कंपनीऔर मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली कंपनियां डिफरेंट बॉन्डगोल्ड एचडीइत्यादि में इन्वेस्ट किया जाता है 

अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तोआपके पोर्टफोलियो में फायदा और नुकसान दोनों ही अर्जित होती हैं मतलब आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है और फायदा भी हो सकता है लेकिन फायदे के चांस ज्यादा होते हैं।

शेयर मार्केट में निवेश करनेमें और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में सबसे बड़ा अंतर यही रहता है कि शेयर मार्केट में आपका पैसा आपके द्वारा मैनेज किया जाता है लेकिन म्युचुअल फंड में आपके पैसे को प्रोफेशनल म्युचुअल फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है जो कि आपके पैसे कोबढ़ाने के लिए दिन दुगना मेहनत करते हैं ।

प्रोफेशनल फंड मैनेजर के अलावाइसमें काफी सारे और भी अंतर होते हैं –  

  • विविधता
  • लिक्विडिटी  
  • सामर्थ्य
  • कर बचत 

म्युचुअल फंड को सेबी के द्वारा संचालित किया जाता है ,यह संस्था  इसकी कार्यवाही को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाता है। 

share market aur mutual fund mein antar – म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में अंतर 

शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में एक काफी बड़ा अंतर है पैसों से संबंधित है तो ऐसे में इन्वेस्टमेंट को काफी सोच समझकर और जानकारी के बाद में ही करना चाहिए शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में अंतर को कुछ पैरामीटर में

विभाजित किया गया है चलिए विस्तार से जानते हैं 

परिभाषा 

म्युचुअल फंड एक प्रकार का सामूहिक निवेश ऑप्शन है जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप केवल मुनाफा और नुकसान ही दे सकते हैं आपको मालिकाना हक नहीं मिलता है जबकि शेयर किसी भी कंपनी की पूंजी की एक इकाई होती है जिसे खरीद कर आप कंपनी में मलकाना हक रख सकते हैं 

उपयुक्तता 

म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में सबसे बड़ा अंतर यह होता है अगर आपको बाजार के बारे में पर्याप्त जानकारी होती है और मार्केट के दूसरे फैक्टर के बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं तब आप शेयर मार्केट में अच्छा पैसा बना सकते हैं लेकिन म्युचुअल फंड में अगर आपके पास में जानकारी है तो आपके लिए काफी अच्छा है अगर नहीं है तो भी प्रोफेशनल फंड मैनेजर आपका नुकसान नहीं होने देंगे

Diversification – विविधता 

शेयर मार्केट में निवेश करने में आप अधिक विविधता का चुनाव नहीं कर सकते हैं अर्थात आपज्यादा ऑप्शन में निवेश नहीं कर सकते हैं लेकिनम्युचुअल फंड में आपको विविधता की काफी ज्यादा सुविधा मिलती है आप एक ही पोर्टफोलियो में काफी सारे फंड्स में निवेश कर सकते हैं 

रिस्क लेवल 

म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश करना सबसे बड़ा अंतर इसमें रिस्क लेवल का होता है क्योंकि शेयर मार्केट में निवेश करने में आपका रिस्क काफी ज्यादा बढ़ जाता है और सारा ही रिस्क आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आप कितने मार्केट को जाने वाले हो और आपने क्या निवेश किया है 

म्युचुअल फंड में शेयर मार्केट की तुलना में काफी कम रिस्क होता है जो भी रिस्क होता है वह फंड मैनेजर अपने हिसाब सेसेट कर लेते हैं और आपको मुनाफा ज्यादा देने की कोशिश करते हैं 

ज्यादा रिटर्न 

शेयर मार्केट में आप एक बहुत ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं क्योंकि इसमें जितना ज्यादा नुकसान है उतना ज्यादा फायदा भी होता है लेकिन म्युचुअल फंड में आप अपनेनिर्धारित लक्ष्य के आसपास ही रिटर्न कमा सकते हैंशेयर मार्केट में निवेशएक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैलेकिन नए इन्वेस्टर के लिए एक बार म्युचुअल फंड अच्छा होता है 

मार्केट जानकारी 

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो सारी जानकारी जेठानी बहुत जरूरी है और आपको मार्केट के सभी फैक्टर के बारे में बराबर तरीके से आना चाहिए जिससे आपका निवेश काफी आसान हो जाए और आपको एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करके दें

म्युचुअल फंड में आपके पास में अगर काम जानकारी है तब भी चल जाता है क्योंकि इसमें सारा ही काम आपको नहीं करना होता है अगर आपके पास में बाजार का काफी अच्छा नॉलेज है तो उसमें भी आपको मदद मिल सकती है और आप म्युचुअल फंड भी अच्छा पैसा बना सकते हैं 

निवेश का माध्यम 

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास में डीमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए और आप डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से किसी भी कंपनी को शेयर को खरीद सकते हैं कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग कर सकते हैं

म्युचुअल फंड में निवेश के लिए इतना कुछ की आवश्यकता नहीं होती है आप केवल अपने पैन कार्ड से एक दो मिनट में अकाउंट ओपन कर सकते हैं और म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं 

 

टैक्स बेनिफिट्स – कर लाभ 

सरकार शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड दोनों पर ही टैक्स लगाती है लेकिन शेयर मार्केट में अगर आप शेयर्स की खरीद और sell करते हैं तोआपको टैक्स देना होता है लेकिन म्युचुअल फंड में कई बार हमें छूट मिल जाती है तो इसलिए टैक्स बेनिफिट्स में म्युचुअल फंड काफी अच्छा ऑप्शन है 

निवेश नियंत्रण – इन्वेस्टमेंट मैनेज 

शेयर मार्केट में सारा पैसा सारा पोर्टफोलियो आपके ही कंट्रोल में और अधिकार में रहता है आप अपनी इच्छा अनुसार पैसे को कैसे भी लगा सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं 

म्युचुअल फंड में आपका सारा पैसा फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है तो ऐसे मेंआपका मैनेज नहीं रहता है मतलब आपका कंट्रोल नहीं होता है 

 

उदाहरण के द्वारा म्युचुअल फंड शेयर मार्केट में अंतर 

म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में अंतर को गाड़ी के उदाहरण से जानते हैं अगर मान लीजिए अपने एक गाड़ी खरीदी है 

और आप उसे गाड़ी का आनंद लेना चाहते हैं सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करेगा कि आपको गाड़ी चलाने के लिए कोई रखना चाहिए खुद गाड़ी चलानी चाहिए म्यूचुअल फंड भी वही है आपकी इनवेस्टमेंट की गाड़ी चल रही है Stocks डाइरैक्टली इनवेस्ट करके आपको वह

गाड़ी खुद चलानी है या म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करके आपको अपनी इनवेस्टमेंट गाड़ी चलाने के लिए एक ड्राइवर चाहिए जिसको हम फंड मैनेजर बोलते हैं अब देखिए अगर आप गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर रखेंगे तो

इसके बेनिफिट क्या है हो सकता है गाड़ी आपसे ज्यादा अच्छी चल है वह प्रोफेशनल है उसका यह काम है तो उसने ज्यादा गाड़ी चलाई हुई है ज्यादा एक्सपीरियंस थे तो बैटर गाड़ी चला आएगा इसका नेगेटिव क्या है वह

आपके जैसे आपकी गाड़ी का ख्याल नहीं रखेगा क्योंकि उसकी गाड़ी नहीं है वह आपकी गाड़ी

है तो जितना प्यार आप अपनी कार से करते हैं वह नहीं का यह इसका कौन है

 

निष्कर्ष 

इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से share market aur mutual fund mein antar – शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में अंतर के बारे में जानने को पर्याप्त जानकारी मिली होगी 

अगर कुछ भी समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट से कमेंट करें आपकी मदद की जाएगी 

कौन सा बेहतर शेयर या म्यूचुअल फंड है?

यह आपकी जानकारी और मार्केट नॉलेज के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस मेंइन्वेस्टमेंट करना पसंद करोगे शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड तो दोनों ही फायदेमंद है और दोनों ही नुकसानदाई है

म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

हां अगर मार्केट में गिरावट देखने को मिलती है शेयर मार्केट क्रैश हो जाता है तो आपका म्युचुअल फंड भीडूब सकता है और आपके पैसे जा सकते हैं

म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है?

म्युचुअल फंड में 1 साल में औसतन 9% से लेकर 10% के मध्य रिटर्न मिल जाता है

क्या मैं म्यूचुअल फंड में प्रति माह 500 रुपये निवेश कर सकता हूं?

हां ,आप ₹500 से म्युचुअल फंड में शुरुआत कर सकते हैं और अपने पैसे लगा सकते हैं

क्या मैं हर महीने 1000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता हूं?

हां आप ₹1000 से म्युचुअल फंड की शुरुआत कर सकते हैं और भविष्य में आप एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं

म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?

आप अपनी इनकम का एक अच्छा पैसा लगभग 10 से 20% तक आप इसमें निवेश कर सकते हैं

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.