Trading account kya hota hai | Trading Account कैसे Open करें – Trading Account Meaning In Hindi

5/5 - (1 vote)

Trading account kya hota hai | Trading Account कैसे Open करें, Trading Account Meaning In Hindi ,  Trading account open kaise kare in Hindi 

 जब पहले  ऑनलाइन Trading नहीं होती थी तब ऐसे हालातों में Stock broker ही अपने Customer के सारे काम क्या करते थे जैसे शेयर खरीदना शेयर बेचना और उनका प्रॉफिट देखना ,लेकिन जब से Trading का यह सारा काम ऑनलाइन हो चुका है तब सारा नियंत्रण  कस्टमर के हाथों में आ चुका है

कस्टमर अर्थात निवेशक  अपने मन के अनुसार किसी भी Stocks को खरीद सकता है और, Stock broker को एक कॉल करके बता सकता है कि कौन सा स्टॉक खरीदना है कौन से स्टॉक्स बेचने हैं Trading के ऑनलाइन होने के कारण बहुत ही ज्यादा लोग  ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं 

दोस्तों हमें ऑनलाइन ट्रेडिंग करने या ऑनलाइन किसी भी शेयर को खरीदने बेचने के लिए एक Demat Account और एक Trading Account  ओपन करवाना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि डिमैट अकाउंट के अंदर हम हमारे द्वारा खरीदे गए शेयरों को रखते हैं और ट्रेडिंग अकाउंट में हम हमारे निवेश करने के लिए पैसों को रखते हैं 

Trading Account Meaning In Hindi

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ? Trading account kya hota hai

दोस्तों Trading Account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसे Stock broker द्वारा निवेशक को  प्रदान किया जाता है  यह एक बैंक खाते की तरह होता है जिस प्रकार हम हमारे पैसे को बैंक खाते में रखते हैं उसी प्रकार  Online trading  में खर्च होने वाले पैसे को Trading account  में रखा जाता है

Trading account का उपयोग हम स्टॉक एक्सचेंज से किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए करते हैं  हमारे Trading account  को Demat Account  के साथ में जोड़ दिया जाता है इसके कारण जब भी हम किसी Stock Exchange  से कोई शेयर खरीदते हैं तो  हमारी पेमेंट इस Trading account  से कट जाती है और  उस कंपनी का शेयर हमारे Demat Account  के अंदर जमा हो जाते हैं 

दोस्तों अकेले Demat Account का कोई महत्व नहीं होता है हमें इसके साथ में एक डिमैट अकाउंट भी ओपन  करवाना होता है जिसके साथ में यह कनेक्ट होता है दोस्तों हमारे Trading account  के अंदर जमा हुए रुपयों को हम कभी भी अपने Bank account  के अंदर निकाल सकते हैं इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं होती है 

Trading account meaning in hindi – ट्रेडिंग अकाउंट इन हिंदी

ट्रेडिंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जिस अकाउंट के माध्यम से हम शेयर की खरीदी बिक्री कर सकते  है। – यह इन्वेस्टर के बैंक और डीमैट अकाउंट के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है। – ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से खरीदे गए शेयरों को किसी के डीमैट अकाउंट में जमा किया जाता है।

 

Trading account कार्य कैसे करता है – ट्रेडिंग अकाउंट इन हिंदी

दोस्तों Trading account  कुछ इस प्रकार कार्य करता है कि जैसे मान लीजिए 

कोई भी निवेशक  शेयर मार्केट में खरीदारी करने के लिए अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से  इस Trading  account  के अंदर पैसे जमा कराता है और  ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की माध्यम से  किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदने के बारे में सोचता है

जैसे ही निवेशक किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आर्डर लगाता है तब यह आर्डर Stock Exchange पहुंचता है और  इस शेयर को खरीदने में लगने वाले पैसे  चार्ज और कमीशन के साथ में  निवेशक के लिए  trading account  से कट जाते हैं

 Stock Exchange  निवेशक के खरीदे गए स्टॉक को 2 दिन के अंदर निवेशक के Demat Account  में जमा करा देता है 

 यदि कोई निवेशक शेयर बेचने का आर्डर लगाता है तो  उसके शेयर उसकेDemat account  से कट जाते हैं तथा Brokerage charge  और अन्य चार्ज कटने के बाद उसके हिसाब के पैसे  निवेशक के Trading account  में आ जाते हैं 

 

Trading account कैसे open करें –  Trading account open kaise kare

  किसी भी निवेशक को अपना Trading account ओपन करने के लिए SEBI  के द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रोकर के पास जाना चाहिए और उसके पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाएं

 आजकल कई सारे ब्रोकर ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर देते हैं जैसेUp stocks,  groww , यह ब्रोकर्स बड़ी आसानी से कम फीस में ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर देते हैं और यह ऑनलाइन  ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते हैं

 दोस्तों आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए अपने ब्रोकर के पास में कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार, की फोटो कॉपी और, पासपोर्ट साइज फोटो को लेकर जाना होता है और वह कागजों को सत्यापित कर देता है उसके बाद आपको ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर दिया जाता है

दोस्तों आपको ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाने के  लिए आपके पास Bank Account  का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बिना बैंक अकाउंट के आप Trading account  नहीं खोल सकते हो 

 

Trading account ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज : Documents for trading account 

दोस्तों आपको अपना Trading account  ओपन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड\ वोटर आईडी\ एड्रेस का प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  •  बैंक विवरण

 

Trading account online open कैसे करें : How to open trading account online in Hindi 

दोस्तों आपको अपना Trading account  ऑनलाइन ओपन करवाने के लिए SEBI  के द्वारा  मान्यता प्राप्त किसी भी ब्रोकर के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाना है

  •  यह  एंजल ब्रोकिंग, अप स्टॉक्स, इत्यादि के Online platform पर जाना है और अपना  रजिस्ट्रेशन करना है
  •  अब आपको अपना नाम पता अच्छी तरह से भरकर अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड उस  online platform पर अपलोड करने हैं
  • अब आप इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हो लेकिन लेन-देन नहीं कर सकते हो
  •  वह जरूरी दस्तावेज उस  ब्रोकर के द्वारा सत्यापित होने के बाद अर्थात आप की KYC होने के बाद आपका Trading account  ओपन हो जाएगा 

 

Trading account के क्या फायदे है : Benefits of trading accounts in Hindi 

दोस्तों Trading account  कि वैसे तो कई सारे फायदे हैं लेकिन हम इसमें मुख्य मुख्य फायदे के बारे में बात करने वाले हैं इसलिए

  •  दोस्तों Trading account सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि आप अपने मोबाइल के द्वारा कभी भी कहीं से भी कोई सा भी शेयर खरीद और बेच सकते हो
  • ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा आप रोजाना मार्केट की खबर ले सकते हो और मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को पहचान सकते हो
  •  ट्रेडिंग अकाउंट ओपन होने के कारण निवेशक अपने  broker से एक अच्छा  margin ले सकता है जिसके कारण वह अपने लागत से ज्यादा बड़ा शेर को खरीद सकता है और एक अच्छा मुनाफा कमा सकता है
  • दोस्तो Trading account के माध्यम से किसी भी दूसरे व्यक्ति के Trading account में हम लोग पैसे को बड़ी आसानी से भेज सकते हैं इसमें कोई समस्या नहीं आती है
  • दोस्तों आप इस Trading account के माध्यम से देश की किसी भी स्टॉक एक्सचेंज के शेयर के ऊपर  trading कर सकते हो और आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हो
  •  

Trading account और Demat account  के मध्य अंतर : Difference between trading account and Demat account in Hindi

दोस्तों लोग अक्सर Trading account और Demat account  के मध्य अंतर  को पहचान नहीं पाते हैं और सोचते हैं कि यह दोनों ही अकाउंट एक ही होते हैं लेकिन वास्तव में Trading account और Demat account  के मध्य बड़ा  अंतर  पाया जाता है

Demat account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें निवेशक  स्टॉक एक्सचेंज  से खरीदे गए किसी भी कंपनी के शेयर स्कोर जमा करके रखता है और समय आने पर वहां से निकाल कर वह बेच सकता है

जबकि Trading account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें निवेशक स्टॉक एक्सचेंज में खरीदारी करने के लिए अपने पैसे जमा करके रखता है इन पैसों का प्रयोग सिर्फ स्टॉक एक्सचेंज में किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए किया जाता है

इन पैसों का उपयोग एक ट्रेडिंग अकाउंट से दूसरे ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर  करने के लिए किया जाता ह

 

Best Trading account का चुनाव कैसे करें : (How to choose best trading account in India in Hindi )

दोस्तों आपको भारत में  Best Trading account का चुनाव करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा

  •  दोस्तों आपको अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए देश के सबसे विश्वसनीय और SEBI  द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रोकर के पास जाना चाहिए
  •  ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए ऐसे ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए जो कि शेयर मार्केट में अच्छा एक्सपीरियंस रखता हो और उसकी फीस भी कम हो
  • Trading account open करते समय आपको यह बात अच्छी तरह से ध्यान रखनी है कि आपको लेनदेन की सीमा अर्थात आप की लेनदेन की लिमिट ज्यादा रखनी है
  •   Trading Account open करते समय ध्यान रखें कि ब्रोकर आपको ट्रेडिंग अकाउंट के सपोर्ट के लिए हर समय तैयार रहें अर्थात कभी भी आपको मदद की आवश्यकता हो तो वह एक कॉल पर आपकी मदद कर दे
  • दोस्तों Trading account ओपन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि वह ब्रोकर आपको अपनी एडवाइजरी टीम के द्वारा अलर्ट  मैसेज की सुविधा भी दे, और आपको एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दे जहां से आप  online Shares  की खरीद बिक्री कर सकते हो, उनके पास एक अच्छी टीम हो जो कि आपकी मदद के लिए हर समय तैयार रहें

CONCLUSION

दोस्तों अभी तक आपने जाना की Trading account kya hai  in Hindi,  Trading account open kaise karen in Hindi,  Trading account के फायदे क्या क्या है और, भारत में Best  trading account का चुनाव कैसे करें 

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप को  trading account के बारे में समझने में मदद मिली होगी 

 

ट्रेडिंग अकाउंट खोलने में कितना पैसा लगता है?

ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ₹500 से ₹800 के मध्य कर देना होता है लेकिन अगर आप किसी भी कंपनी से या किसी बैंक से बैंक अकाउंट डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट एक साथ ओपन करवाते हैं तो आपके लिए फ्री में होता है

भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?

भारत का नंबर वन ट्रेडिंग एप Kite by Zerodha Best Trading App  है क्योंकि जीरोधा के वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग करता है और इसी एप्लीकेशन से ट्रेडिंग होती है 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.