बोनस शेयर क्या है ? बोनस शेयर का मतलब, फायदे और नुकसान – Bonus share meaning in Hindi

2.5/5 - (131 votes)

 Bonus share meaning in hindi , बोनस शेयर क्या है ? bonus share kya hai,बोनस शेयर का क्या मतलब है? बोनस शेयर कब मिलता है?, bonus share ke fayde in hindi

कई बार स्टॉक मार्केट में कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को फ्री में Share देती हैं जिसे बोनस शेयर्स कहा जाता है बोनस शेयर मिलने के अंदर कई बार काफी ज्यादा असमंजस पैदा हो जाते हैं यह मैं कैसे मिलते हैं बोनस शेयर का क्या फायदा है और कंपनियां बोनस शेयर्स क्यों देती है तो आज के इस लेख में आप संपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं 

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले और रुचि रखने वाले लोगों के बीच में बोनस शेयर को लेकर काफी ज्यादाअसमंजस होता है |आज के इस लेख के माध्यम से आप बोनस शेयर क्या है – bonus shares meaning in hindi और कोई कंपनी अपने Shareहोल्डर को शेयर, बोनस के रूप में कब देती है, इसका लाभ लेने के लिए शेयर को कब खरीदना चाहिए तथा इसकी गणना कैसे की जाती है |

बोनस शेयर क्या है  Bonus share meaning in hindi 

बोनस शेयर क्या है ? Bonus share meaning in hindi 

जब भी कोई कंपनी प्रॉफिट बनाती है चाहे तो प्रॉफिट का एक पार्ट डिविडेंड के रूप  में शेयरहोल्डर्स को दे सकती है और बचाव प्रॉफिट को अपने पास रख लेती है इस बचे हुए प्रॉफिट को Retained earning कहा जाता है जब कंपनी साल दर साल प्रॉफिट बनाती है जब कंपनी को लगता है कि उसकी Retained earning बढ़ चुकी है

 तो कंपनियों के Retained earning  से इनमें से कुछ अमाउंट को शेयर में बदलकर आपने शेयर होल्डर्स के बीच में बांट देती है इन शेयर्स को ही बोनस शेयर कहा जाता है कंपनी के द्वारा दिए गए बोनस शेयर आपको एकदम फ्री में दिए जाते हैं  | 

 

रिकॉर्ड डेट और एक बोनस डेट क्या है – Record date and ex bonus date 

जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर अनाउंसमेंट करती है तब वह रिकॉर्ड डेट और Ex बोनस डेट (X bonus date record date) दोनों ही अनाउंसमेंट करती है जिसमें से Ex बोनस डेट रिकॉर्ड डेट के 2 दिन पहले ही होता था लेकिन अब 2023 में भारतीय सरकार ने  27th January 2023 से भारत में T +1  सेटलमेंट को लागु कर दिया गया है | 

अगर हम उस कंपनी के शेयर चाहिए तो हमें कंपनी के Shares को Ex बोनस डेट के एक दिन पहले तक buy करना होगा 

 

बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट – bonus share record date meaning in Hindi 

बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट कंपनी के द्वारा तय की गई एक निश्चित डेट होती है, इस तिथि तक बोनस शेयर प्राप्त करने हेतु योग्य होने के लिए निवेशकों को इस कंपनी का शेयरधारक होना चाहिए। अर्थात आप बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट तक किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीद चुके होने चाहिए जिससे आपको बोनस शेयर मिल सके ।

 

एक बोनस डेट – Ex date for bonus shares 

Ex बोनस डेट किसी भी कंपनी के बोनस शेयर और राइट इश्यू प्राप्त करने योग्य होने के लिए स्टॉक खरीदने का आखिरी दिन होता है आप Ex बोनस डेट तक किसी भी कंपनी के Share को खरीद कर बोनस शेयर प्राप्त कर सकते हैं 

इस समय सीमा के बाद आप बोनस शेयर प्रदाता कंपनी के स्टॉक को खरीदते हैं तो आपको बोनस शेयर नहीं मिलता है 

बोनस शेयर इश्यू के लिए पात्र होने के लिए कंपनी के स्टॉक को खरीदने का आखिरी दिन एक्स-डेट है। जो कोई भी समय सीमा के बाद कंपनी में शामिल होता है वह बोनस शेयरों के लिए पात्र नहीं है।

 2023 में भारत में टी+1 रोलिंग सेटलमेंट का उपयोग किया जाता है, जिसका अर्थ है कि पूर्व-तिथि रिकॉर्ड तिथि से एक दिन पहले है।

 

बोनस शेयरों के लिए कौन पात्र है? Bonus share kab milta hai

ऐसे Share होल्डर्स जो की रिकॉर्डडेट से पहले कंपनी के शेयर खरीद चुके हैं रिकॉर्ड डेट के बाद में भी कंपनी के Share को होल्ड किए हुए हैं ऐसे Share होल्डर्स को बोनस शेयर मिल जाता है।

भारत में शेयरों की डिलीवरी के लिए T+2 Settlement system का अनुसरण होता था, जिसमें Ex डेट रिकॉर्ड  रिकॉर्ड डेट से दो दिन आगे होती है।

लेकिन जनवरी 2023 के बाद में अब से शेयर सेटलमेंट T + 1 rolling settlement सिस्टम के द्वारा होता है तो ऐसे में शेयर्स की डिलीवरी केवल एक दिन के अंदर आपके डिमैट अकाउंट में हो जाती है 

 शेयरों को X date से पहले खरीदा जाना चाहिए क्योंकि, यदि कोई निवेशक Ex Date पर शेयर खरीदता है, तो उन्हें निर्धारित Record date से दिए गए Shares के मालिकाना हक नहीं दी जाएगी और इसलिए, बोनस शेयरों के लिए पात्र नहीं होंगे।

 

Bonus share ratio क्या होता है ? Bonus share ratio explain

जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर अनाउंसमेंट करती है तो कंपनियां  बोनस शेयर्स को हमेशा Ratio में बताती है 

जिसको लेकर हर एक इन्वेस्टर चक्कर में रहता है कि इसका मतलब क्या होता है और यह कैसे काम करता है चलिए जानते हैं अगर कंपनी ने 3:1 का बोनस डिक्लेयर किया है तो इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर जिनसे होल्डर्स के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें हर एक शेयर पर कंपनी फ्री में तीन शेर दिए जाएंगे 

इसी प्रकार से अगर कंपनी ने 1:2 बोनस डिक्लेयर किया है तोहर एकशेयर होल्डर्स को कंपनी के बोनस शेयर प्रदान किए जाएंगे 

 

क्या बोनस शेयर से इन्वेस्टमेंट का फर्क पड़ता है 

क्या बोनस शेयर मिलने से हमारे टोटल इन्वेस्टमेंट में कोई फर्क पड़ता है तो दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के द्वारा बोनस शेयर  मिलने से हमारे टोटल इन्वेस्टमेंट में कोई बदलाव नहीं होता है बल्कि हमारे टोटल शेयर्स की प्राइसिंग में कमी आ जाती है 

मान लीजिए अगर आपने ₹200000 का कोई भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है अगर आपको कंपनी बोनस शेयर देती है तो वह बोनस शेयर आपके इस इन्वेस्टमेंट में जुड़ जाता है और पुराने वाले शेयर्स के साथ में काउंट हो जाते हैं आपकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता है बल्किआपके स्टॉक में वृद्धि हो जाती है मतलब आपके स्टॉक संख्या में वृद्धि हो जाती है 

 

बोनस शेयर से निवेशक को फायदे – Bonus share ke fayde

  • बोनस शेयर मिलने के बाद निवेशकों को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं देना होता है।
  • बोनस शेयर मिलने सेलंबे समय तक निवेश करने वाले शेयरधारकों को काफी ज्यादा फायदा होता है और उनके टोटल इन्वेस्टमेंट में वृद्धि होती है।
  • बोनस शेयर होल्डर के लिए फ्री में उपलब्ध होते हैं लेकिनउनसे उनके इन्वेस्टमेंट में कोई वृद्धि नहीं होती है लेकिन शेर की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि हो जाती है, और स्टॉक की तरलता बढ़ जाती है।
  • कंपनी जी रेशों मेंबोनस शेयर जारी करते हैं इस रेशों में स्टॉक की कीमत में भी कमी आ जाती है जिससे छोटे पूंजी वाले निवेशक भी शेयर मार्केट में इंटर कर सकते हैं 

 

बोनस शेयर अच्छा है या बुरा है 

या तो फिर बोनस में आखिर इतना दिमाग क्यों लगाना तो यह बात बिल्कुल सही है कि Bonus  Share से हमारे इनवेस्टमेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ता पर बोनस देना एक कंपनी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इससे हमारे इनवेस्टमेंट बढ़ अच्छा फर्क पड़ सकता है 

यहां पर अक्सर ऐसा देखा गया है कि अगर एक अच्छी कंपनी बोनस देती है तो बोनस देने के बाद उन कंपनी के शेयर्स अगले एक साल में काफी अच्छा रिटर्न देते हैं है इसलिए हो सकता है कि बोनस शेयर मिलने के कारण आपको 1 साल में काफी अच्छाइन्वेस्टमेंट का रिटर्न प्राप्त हो और आपअच्छा खासा पैसा बना सके 

क्या बोनस शेयर शेयर की कीमत कम करता है?

बोनस शेयर से आपके शेयर की कीमत कम नहीं होती है बल्कि जो भी आपको शेयर मिलते हैं वह आपके पुराने शेयर्स में ही शामिल हो जाते हैं जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट में कोई फर्क नहीं होता है लेकिन प्रति शेयर्स की कीमत में कभी आ जाती है

बोनस शेयर कब मिलते हैं?

जब कंपनी के पास डिविडेंड देने के लिए नकली नहीं होती है तब वह बोनस शेयर के रूप में प्रदान करता है 

बोनस शेयर अच्छा है या बुरा?

शेयर बोनस लंबे समय के निवेशकों के लिए काफी अच्छा है और वह लॉन्ग टर्म समय में काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं

बोनस शेयर को कब जमा किया जाता है ?

बोनस शेयर को रिकॉर्ड डेट के 15 दिन के अंदर आपके डिमैट अकाउंट में जमा कर दिया जाता है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.