Dividend क्या होता है ? Dividend Meaning In Hindi – डिविडेंड कब और कैसे मिलता है ?

5/5 - (1 vote)

Dividend meaning in Hindi , Dividend क्या होता है?Dividend kya hai in Hindi, Dividend Kaise le , दोस्तों यदि आप Share Market में इन्वेस्ट करते हो तो आपने वहां पर कंपनी के डिविडेंड के बारे में तो सुना ही होगा  यदि आप इसके मतलब को नहीं जानते हो तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है 

दोस्तों अक्सर हम जब भी Share Market में पैसा लगाते हैं या इन्वेस्ट करते हैं तो हम एक अच्छे रिटर्न की आस रखते हैं और कई लोग तो अच्छा इनकम कमाने के लिए ट्रेडिंग भी करते हैं और अपने पैसे को क्रिप्टोकरंसी या फॉरेक्स एक्सचेंज  में लगाते हैं Share Market SEBi के रूल एंड रेगुलेशन में चलता है 

Dividend Meaning In Hindi

Table of Contents

Dividend Meaning In Hindi – Dividend का  हिंदी अर्थ

Dividend का  हिंदी अर्थ अर्थात Dividend का hindi meaning (Divinded) लाभांश होता है  लाभांश किसी भी एक शुद्ध प्रॉफिट का कुछ अंश होता है

Example के द्वारा समझे

दोस्तों मान लीजिए अभी आपने कोई एक  कंपनी में Share Market के द्वारा इन्वेस्ट किया है तो आप उस कंपनी के शेयर धारक बन जाते हैं अर्थात आप उस कंपनी के कुछ Share के मालिक बन जाते हो

जब कंपनी पूरे साल  के अंदर एक अच्छा मुनाफा कमाती है तो आपको आपके शेयर मालिकाना हक के रूप में , शेयर के संख्या के हिसाब से संपूर्ण लाभ का कुछ हिस्सा दिया जाता है  इसे ही Dividend कहा जाता है

 

 Dividend क्या होता है – Dividend kya hota hai

 जब आप किसी भी कंपनी में Share Market के माध्यम से इन्वेस्ट करते हो उस समय आप उस कंपनी के कुछ शेयर के मालिक बन जाते हो इसका अर्थ होता है कि आपके पास उस कंपनी का कुछ प्रतिशत मालिकाना हक है

जब कंपनी पूरे साल के अंदर अपना अच्छा बिजनेस करती है और पूरे साल काफी फायदे में रहती है तो कंपनी संपूर्ण साल में कमाए हुए उस लाभ को अपने सभी शेयरधारकों में बांटने का निश्चय करती है तो आपको उस कंपनी के संपूर्ण लाभ में से आप के शेयर के संख्या के हिसाब से कुछ  अंश लाभ दे दिया जाता है ऐसे ही लाभांश अर्थात Dividend कहते हैं

Dividend मिलने के बाद आपके शेयर Value पर कोई फर्क नहीं पड़ता है अर्थात आपके Share की Value तो वही रहती है लेकिन कंपनी आपको उसके अलावा भी कुछ और भी लाभ देना चाहती है वह Dividend  के रूप में देती है

Dividend एक टैक्स फ्री लाभ होता है अर्थात आपके Dividend  के ऊपर कोई भी सरकारी टैक्स नहीं लगता है क्योंकि कंपनी पहले से ही  संपूर्ण लाभ का टैक्स सरकार को दे चुकी होती है

 

कंपनी Dividend कब देती है ? 

दोस्तों किसी भी कंपनी के द्वारा अपने शेयरधारकों को Dividend  देने का मतलब यह नहीं होता है कि  वह कंपनी फायदे में है या हमेशा ही फायदे में होती है

 जब कभी-कभी कंपनी को इतना ज्यादा फायदा नहीं होता है फिर भी वह अपने पुराने लाभ में से कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों में बांट देती है

लगभग पुरानी कंपनी ही Dividend  दिया करती हैं क्योंकि लगभग जितनी भी नई कंपनी आ रही है वह अपने संपूर्ण लाभ को अपनी कंपनी के विस्तार में तथा विकास में लगा देते हैं या  लगाने का सोचती है इसलिए आजकल की यह  नई कंपनी  अपने शेयरधारकों को Dividend  नहीं देती है

हो सकता है कि कंपनी भविष्य में कभी  फायदे में जाए और आपको  आपके द्वारा खरीदे गए शेयर के हिसाब से एक अच्छा Dividend मिले

 

Dividend देने का फैसला कौन करता है

किसी भी कंपनी में Dividend देने का फैसला किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता है जब कंपनी का एनुअल जनरल मीटिंग अर्थात AGM होता है तो उसमें  कंपनी के सभी बड़े पदों पर बैठने वाले व्यक्ति और डायरेक्टर उपस्थित होते हैं

उसमें तय किया जाता है कि इस साल Dividend दीया जाना है या नहीं यदि दिया जाना है तो कि नहीं Dividend  दिया जाए और किस आधार पर दिया जाए

Dividend कैसे मिलता है –  Dividend Kaise le

दोस्तों जब  कोई एक कंपनी  अच्छे मुनाफे में चल रही हो और वह अपने बिजनेस को भी बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज कर रही हो और उसका बिजनेस भी ठीक चल रहा हो  और  कंपनी को अपने कंपनी के विस्तार के बारे में नहीं सोच रही ह

 ऐसे समय में अपने मुनाफे में से  Dividend को अपने शेयरधारकों में बांटना एक बहुत ही अच्छा कदम होता है इससे शेयर धारकों में उस कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ता है

लेकिन कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों को ऐसे ही Dividend  नहीं देती है इसके लिए कुछ नियम फिक्स होते हैं चलिए जानते हैं कि नियम क्या है

  1. दोस्तों Dividend पाने के लिए  एक Share Market निवेशक को  उस कंपनी के शेयर को एक लंबे  समय से होल्ड करके रखने चाहिए
  2. यदि कोई कंपनी अपने Dividend की तारीख को अनाउंसमेंट करती है तो उसे Dividend डिक्लेरेशन डेट कहते हैं
  3. आगामी दो दिनों में  कंपनी अपने शेयरधारकों की डिटेल देखती है और देखती है किसके पास कितने  शेयर हैं उसी के आधार पर  शेयर धारकों के Dividend बैठ जाते हैं
  4. दोस्तों अक्सर जो ट्रेडर होते हैं  जो 1 दिन में ही अपना लेनदेन कर लेते हैं  किसी प्रकार का Dividend  नहीं मिलता है
  5. हमें उस कंपनी में  एक बहुत ही लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहिए ताकि वह और ज्यादा बड़ी हो और ज्यादा ग्रो करें हमें और अच्छा मुनाफा  दे

डिविडेंड कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों अभी तक हमने जाना कि Dividend क्या होता है और Dividend  कैसे लिया जाता है अब हम जाने वाले हैं Dividend  कितने प्रकार के होते हैं

 Dividend दो प्रकार के होते हैं i

  • INTERIM DIVIDEND

जब एक कंपनी अपने वित्तीय वर्ष के अंदर क्वार्टर ली Dividend  की घोषणा करती है अर्थात  अपने फाइनेंस इन ईयर के 6 महीने में Dividend  देने के लिए घोषणा करती है तो इसे INTERIM  Dividend  कहते हैं

  • FINAL DIVIDEND

 जब कोई कंपनी अपने  वित्तीय वर्ष अर्थात फाइनेंसियल ईयर के अंत में  अपनी कंपनी के शेयरधारकों को  Dividend  के लिए घोषणा करती है  तो इसे FINAL DIVIDEND कहते हैं

Dividend शेयर धारक को किस Account  में मिलता है

जैसा कि आप जानते  होंगे कि जब हम Share Market के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तब हमारे Demat Account और Trading Account बनाने पड़ते हैं और सभी लेनदेन इन्हीं अकाउंट से होते हैं

 लेकिन  यदि कोई कंपनी हमें Dividend देना चाहती है तो वह सीधा ही हमारे डिमैट अकाउंट के साथ में कनेक्ट Bank Account में हमारे हिस्से का लाभांश अर्थात Dividend का भुगतान करेगी

Examle के द्वारा समझे

यदि आपका  कोई भी एक Bank Account जैसे SBI  या PNB  का Bank Account आपके डिमैट अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है यदि आपकी कोई कंपनी जिसमें आपने इन्वेस्टमेंट करके रखा हुआ है

 वह यदि Dividend  देती है तो वह आपके Trading account में ना भेज कर  सीधे ही  Bank Account में भेज देगी

Dividend yield क्या होता है – Dividend yield meaning in Hindi 

दोस्तों Dividend yield किसी भी एक कंपनी का एक पूरे वित्तीय वर्ष  का Financial Ratio होता है और शेयरधारकों को उनके  शेयरों के संख्या के हिसाब से

Dividend तय करता है इस तरह सामान्य शब्दों में कहा जाए तो Dividend yield एक तरह का पैमाना होता है जो कि  यह तय करता है  कि कंपनी अपने  शेयरधारकों को कितना Dividend अदा करें

Dividend के फायदे क्या क्या है? – Dividend benefits in Hindi

  1.   दोस्तों Dividend के कुछ अपने ही अलग फायदे हैं जैसे कि आप जानते हो कि यह Share Market में अक्सर पुरानी कंपनियां ही समय-समय पर Dividend  दिया करती हैं उनके फायदे निम्नलिखित हैं
  2.     दोस्तों किसी भी कंपनी के द्वारा दिए गए Dividend  के ऊपर कोई भी टैक्स नहीं लगता है अर्थात यह Tax free  होता है
  3.     किसी भी कंपनी के द्वारा दिए गए Dividend  की मात्रा उसके द्वारा  उस कंपनी के ओल्ड किए गए शेयरों के ऊपर डिपेंड करता है इसलिए ज्यादा शेयर होल्ड करें और ज्यादा Dividend  पाएं
  4.     कंपनी के द्वारा Dividend  अदा किए जाने पर  शेयरधारकों के शेयरों के मूल्यों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है यह कंपनी के Face Value के ऊपर दिया जाता है
  5.     कई कई पुरानी कंपनियां होती है जो कि अपने शेयरधारकों को एक निश्चित समय समय पर या समय अंतराल पर Dividend  देती रहती हैं और यह एक टैक्स इनकम की तरह हो जाता है
  6. कोई भी कंपनी जब Dividend देती है तो वह शेयरधारकों के सीधे ही Bank Account में आता है  ना कि कोई Trading account में या Demat  अकाउंट में

   Dividend के बारे में ध्यान रखने वाली बातें

  1.     दोस्तों कोई भी कंपनी Dividend  अपने उन शेयरधारकों को देती है जो एक बहुत लंबे से उनके शेयरों को होल्ड किए हुए हैं किसी भी ट्रेडर या शार्ट टाइम  इन्वेस्टर को Dividend  नहीं मिलता है
  2.     हां ऐसा हो सकता है कि यदि आपने Dividend  मिलने से पहले आपने यदि उस कंपनी का शेयर खरीद लिया है तो शायद आपको मिल सकता है
  3.     यदि कोई भी कंपनी Dividend  देती है तो  इसका मतलब यह नहीं है कि यह कंपनी फायदे में है कभी-कभी कंपनी अपने पुराने रिजर्व फंड में से भी Dividend  बांटती है
  4.     यदि कोई कंपनी नियमित रूप से Dividend  दे रही है तो इसका मतलब है कि वह कंपनी है फाइनेंसियल रूप से मजबूत है और वह शेयर धारकों में अपना विश्वास बढ़ाना चाहती है
  5.     दोस्तों किसी  कंपनी के द्वारा दिए गए Dividend  के अंदर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है यह टेक्स्ट फ्री होता है
  6.     कंपनी को Dividend  देना ही है ऐसा कोई नियम नहीं है यह कंपनी के लाभ के ऊपर या कंपनी के मूड के ऊपर डिपेंड करता है कि यह कब Dividend  देना है

Dividend का भुगतान कितने प्रकार से किया जा सकता है 

दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि कंपनी Dividend  कैसे देती है और हमें उसके लिए योग्यता क्या चाहिए  कंपनी Dividend  क्यों देती है अब हम जाने वाले हैं कि  कंपनी Dividend का भुगतान कितने रूपों में कर सकती है

  • नकदी के रूप में 

   दोस्तों अक्सर हर कंपनी अपने Dividend को नकदी के रूप में अपने       शेयरधारकों को उनके अकाउंट में देती है यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है और यह एक पैसिव इनकम होती है

  • स्टॉक के रूप में 

दोस्तों कई बार कंपनी अपने शेयरधारकों को रुपयों के अलावा  अपनी कंपनी के शेयरों के द्वारा भी Dividend पे किया जाता है और  कंपनी के शेयरों को  नगदी की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि इसकी कीमत समय-समय पर बढ़ती रहती है

  • संपत्ति के रूप में  

कई बार कंपनी Dividend  को किसी भी भौतिक रूप में या  किसी अन्य संपत्ति के रूप में भी अपने शेयरधारकों के बीच में बांट देते हैं

  • Scrip Dividend  

जब किसी कंपनी को शेयरधारकों के बीच में अपना विश्वास बढ़ाना होता है और उनके पास में पर्याप्त मुनाफा नहीं होता है ऐसे में वह कंपनी अपने शेयरधारकों को Dividend  देने का वादा करती है कि भविष्य में जब भी मुनाफा होगा तो  सभी शेयरधारकों को Dividend दिया जाएगा  इसे स्क्रिप्ट Dividend  कहते हैं

  • Liquidating Dividend

यदि कोई कंपनी अपना बिजनेस बंद कर रही हो और वह अपने शेयरधारकों को लिक्विडेटिंग Dividend देती है तो वह उसका अंतिम भुगतान होता है शेयरधारकों को यह Dividend  उनकी शेयरों  की संख्या के हिसाब से मिलता है

  • Special dividend

जब कोई कंपनी Dividend  के अलावा भी किसी और पर कार का Dividend   देती है तो ऐसे  इसे  स्पेशल Dividend  कहते हैं  कंपनी अक्सर स्पेशल Dividend  तब देती है जब वह बहुत ज्यादा  लाइव कमा रही हो अर्थात बहुत ही अच्छा मुनाफे में रही हो

 Conclusion

 दोस्तों आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से आपको Dividend के बारे में समझने में आसानी हुई होगी और आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी

दोस्तों हम हिंदी में ऐसे ही अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखते हैं जो कि आप की जानकारी को बढ़ाते हैं तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ग्रुप में और रिश्तेदारों में शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो

डिविडेंड का क्या मतलब होता है?

Dividend का  हिंदी अर्थ अर्थात Dividend का hindi meaning (Divinded) लाभांश होता है

डिविडेंड साल में कितनी बार मिलता है?

कंपनियां ज्यादा मुनाफा होने पर 1 साल में कभी-कभी दो या तीन बार डिविडेंड दे देती है

लाभांश का पैसा कहां जाता है?

डिविडेंड का पैसा आपके ब्रोकरेज अकाउंट में जाता है यह आपको नगद नहीं मिलता है

शेयर मार्केट में डिविडेंड क्या है?

शेयर मार्केट मेंडिविडेंड का अर्थ अतिरिक्त लाभ से होता है जो की कंपनियां अक्सर अपने शेरहोल्डर को देती है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.