Penny stock क्या है ? – Penny stock meaning in Hindi | Penny stock कैसे चुने

5/5 - (1 vote)

Penny stock kya hai in Hindi ,Penny stock meaning in Hindi, penny stock investment in Hindi – दोस्तों जब भी कोई नया नया व्यक्ति नए-नए Share market  में इन्वेस्ट करता है तो वहां पर उसे तरह-तरह के शेयर मिलते हैं उन्हीं में से एक होता है Penny stocks , उस नए इन्वेस्टर को बहुत ही ज्यादा आकर्षित करते हैं उस Investor को लगता है

कि वे Penny stocks में इन्वेस्ट करना चाहिए ऐसा करके लाखों रुपए रिटर्न पा सकता हैलेकिन उसकी एक गलती के कारण सारे रुपए डूब जाते हैं और फस जाते हैं

दोस्तों यदि आप भी Penny stocks  के बारे में जानना चाहते हो कि Penny stocks क्या होते हैं, Penny stock meaning in Hindi , Penny stock में Invest कैसे करें, Penny stock  में Invest  करना Risky है या नहीं, Penny stocks  में हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए 

कई लोग Penny Stocks in Hindi  के बारे में बड़ी भयानक बातें करते हैं  वे लोग इसको  खरीदना बेकार बताते हैं चलिए जानते हैं क्या है Penny stocks  क्या आप को खरीदना चाहिए क्या यह गैरकानूनी है क्या यह इंडिया में मिलते हैं कौन-कौन सी कंपनी इनको प्रोवाइड करवाती है

Penny stock का मतलब - Penny Stocks meaning in Hindi 

Penny stock क्या है – What is penny stock in Hindi 

 Penny stocks बहुत छोटे-छोटे Stocks होते हैं जिन कंपनियों का Market capital 100 करोड़ से कम होता है और जिनका मूल्य ₹25 से कम होता है इन्हें हम बहुत कम रुपए वाले शेयर्स देख कर सकते हैं जो बड़ी मात्रा में खरीदी जा सकती है

Indian share market  में Penny stocks  की कीमत  एक रुपए से Start  होता है Penny stocks  को आसान भाषा में कम रुपए के  Share भी कह सकते हैं  जो  नई नई कंपनियों द्वारा निकाले जाते हैं

Penny stock का मतलब – Penny Stocks meaning in Hindi 

Penny  का हिंदी मतलब सिक्का होता है इसका मतलब होता है कि आप किसी एक सिक्के(Coin) की कीमत पर किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हो इसलिए ऐसे Stocks को Penny stock कहते हैं

पेनी स्टाक की परिभाषा –  Penny Stocks definition in Hindi 

 दोस्तों पेनी स्टॉक्स ऐसी कंपनियों के छोटे-छोटे शेयर होते  हैं जिनका मार्केट कैपिटल बहुत ही कम होता है अर्थात 100 करोड़ पर से नीचे का होता है कभी-कभी किसी कंपनी का दिवाला निकल जाता है ऐसे में उसके शेयर भी पेनी स्टॉक्स के श्रेणी में आ जाते हैं यह बहुत ही रिस्की होते हैं 

दोस्तों अमेरिका में Stock market  का प्रचलन बहुत ही पुराने समय से है ऐसे में America के अंदर   Penny stocks  का मतलब ऐसे कंपनी के Stock  से होता है जो Stock  या शेयर $1 के अंतर्गत आ जाए

 लेकिन भारत में Penny stocks  का मतलब ऐसा Share  होता है जो कि ₹10 के अंतर्गत आ जाए America  में Penny  का मतलब एक सिक्का होता है 

 

Penny stocks को कैसे पहचाने – How to know Penny Stocks in Hindi 

दोस्तों आज के शेयर मार्केट में Penny Stocks in Hindi  को पहचानना बहुत ही आसान होता है आप इनके कुछ सिम्टम्स  या कुछ गुण देखकर पता लगा सकते हो कि यह पेनी स्टॉक्स है या नहीं आपको उसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं 

  1.     Penny stock ऐसी कंपनी के शेयर सोते हैं जिनका मार्केट कैपिटल 100 करोड़ से कम होता है और अभी उनकी नई नई शुरुआत हुई होती है 
  2.     Penny Stocks किसी भी कंपनी के ऐसे शेयर्स होते हैं जोकि $1 की कीमत से कम में मिल जाते हैं भारतीय शेयर मार्केट में पहननी शेयर लगभग ₹10 से नीचे मिलते हैं यह बहुत ही रिस्की होते हैं
  3.     Penny Stocks ज्यादातर ऐसी कंपनियों के शेयर होते हैं जो कंपनियां हाल ही में स्टार्ट हुई हो जो नए-नए स्टार्टअप  हो  या जिन कंपनियों का दिवाला निकल चुका होता है   
  4.     दोस्तों Penny Stocks को अलग-अलग देशों के मार्केट अलग-अलग है मापते हैं जैसे अमेरिका में इसे $1 के आसपास रखा जाता है जबकि भारतीय शेयर मार्केट में से ₹10 से नीचे रखा गया है यह देश की मुद्रा के हिसाब से तय होता है

 

Penny Stocks खरीदना चाहिए या नहीं – Should we invest in Penny Stocks 

दोस्तों जब भी कोई नया व्यक्ति नया नया स्टॉक मार्केट में आता है या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता है तो उसके मन में बड़े-बड़े सपने होते हैं वह सोचता है कि किसी शेयर में इन्वेस्ट करती है फिर रातो रात  लखपति बन जाता है लेकिन सच्चाई में ऐसा नहीं होता है

दोस्तों यदि आपको कोई भी शेयर में इन्वेस्ट करना हो या किसी भी  Penny Stocks  में या किसी भी  शेयर  में इन्वेस्ट करना हो तो उसके बारे में हमें टेक्निकल और फंडामेंटल तरीके से एनालिसिस करना चाहिए और सोच समझकर और किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लेकर इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे हमें अच्छा रिटर्न मिल सके 

दोस्तों अगर आपका बजट 5000 रुपए यह से कम हो तो हमें इन्हें खरीदना चाहिए यदि आपका बजट 5000 से ज्यादा हो तो आपको  थोड़ा बड़ा शेयर   खरीदना चाहिए 

 कभी-कभी अगर आपको लगता है कि हम हमें अच्छा रिटर्न दे सकता है तो आपको बेशक Penny  स्टोक्स को खरीदना चाहिए|  हमें कोई भी शेयर खरीदने से पहले थोड़ा उनका पुराना मार्केट ग्रोथ रेट को देखकर  खरीदना चाहिए 

 जिससे हमें  कंपनी के बारे में पता चलता है कि हमें कितना पर्सेंट रिटर्न दे सकता है

 

Penny stock कैसे चुने – How to choose Penny Stocks in Hindi 

  1.     दोस्तों ऐसा नहीं है कि सारे ही पेनी स्टॉक खराब होते हैं कई कई पेनी स्टॉक्स ऐसे होते हैं जिन्हें खरीद कर लोग वास्तव में लखपति बने हैंलेकिन कंपनी के स्टॉक की कीमत कंपनी के परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है
  2.     किसी भी कंपनी के पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से पहले हमें कंपनी के बारे में अच्छी तरह कैसे जानकारी निकाल देनी चाहिए कि कंपनी का बिजनेस किया है इसका बिजनेस के मॉडल किस तरीके से कार्य करता है और मार्केट परफॉर्मेंस क्या है
  3.     दोस्तों ऐसे  Penny Stocks  में कभी भी इन्वेस्ट ना करें जो कम पैसों  में हमें ज्यादा मिलता है बल्कि ऐसे शेयर में इन्वेस्ट करें जहां हमें एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है चाहे वह लाखों में हजारों में क्यों ना हो 
  4.     दोस्तों यदि आप  Penny Stocks  के अंदर  ट्रेडिंग करते हो तो आपका जितना भी मुनाफा बनता है वहां से आप एग्जिट कर ले नहीं तो ज्यादा लालच करने से आपका अच्छा घाटा हो सकता है क्योंकि ऐसे  Penny Stocks  का कुछ पता नहीं होता है 
  5.     दोस्तों ऐसे  Penny Stocks  के अंदर कभी भी इन्वेस्ट ना करें जिनमें लिक्विडिटी ज्यादा ना हो क्योंकि ऐसे हमें कुछ रिटर्न नहीं दे पाते हैं इसके मुकाबले अन्य शेयर्स जिसमें ज्यादा लिक्विडिटी पाई जाती है वह हमें एक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं 

 

Penny stocks List in Hindi – List of best Penny Stocks to buy in India 

दोस्तों यदि आप भी Penny stocks  में Invest  करना चाहते हो तो नीचे पूछे भारत के अच्छे Penny Stocks list in Hindi  भी गई है आप उन में Invest  कर सकते हो लेकिन उसको आप Penny Stocks invest करने से पहले  किसी अच्छे सलाहकार से सलाह अवश्य लें 

 

Best Penny Stocks list to buy  in India in 2024 in Hindi – Best Penny Stocks list in Hindi To invest

Top Multibagger Penny Stocks in the Last 1 Year

S NoNameIndustryMarket Cap (₹ crore)52-week High (₹)1-year Return (%)
1Avance Technologies LtdTrading142.700.721700.00
2Empower India LtdTrading168.751.45866.67
3Softrak Venture Investment LtdFinance33.3611.15770.59
4Mena Mani Industries LtdTrading90.729.60527.78
5Unitech LtdRealty2102.1510.25347.37
6Blue Chip India LtdFinance10.662.40305.71
7Aerpace Industries LtdTrading66.015.56215.69
8Comfort Intech LtdAlcoholic Beverages260.4310.17182.64
9Vivanta Industries LtdMiscellaneous48.766.93170.83
10Jai Mata Glass LtdGlass & Glass Products15.304.65146.77

(Price date as of December 14, 2023)

 

Top Multibagger Penny Stocks in the Last 2 Years

S NoNameMarket Cap (₹ crore)52-week High (₹)3-year Return (%)
1KBS India Ltd98.3812.49198.47
2Avance Technologies Ltd142.700.72142.16
3NCL Research and Financial Services Ltd67.430.80136.33
4Integra Essentia Ltd263.269.45133.79
5Goyal Aluminiums Ltd128.4847.55132.08
6Sarveshwar Foods Ltd477.655.60125.48
7Indian Infotech and Software Ltd237.292.54123.31
8Aerpace Industries Ltd66.015.56120.86
9Comfort Intech Ltd260.4310.17116.65
10Sylph Technologies Ltd52.745.31115.03

 

क्या Penny stocks India में गैरकानूनी है या नहीं – is  Penny Stocks legal in India  

दोस्तों भारत में Penny stocks  के अंदर इन्वेस्ट करना उनको खरीदना और बेचना गैरकानूनी नहीं है हालांकि इन्वेस्टर  के लिए Penny stocks  थोड़े रिस्की हो सकते हैं और Indian share market  में इन्हें भंगार के भाव बेचा जाता है इन्हें भंगार स्टॉक कहा जाता है

 आप किसी भी अच्छे Broker  या कंसलटेंट से सलाह परामर्श  करके किसी भी एक अच्छे से Penny stock  में Invest  कर सकते हैं आपको पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए भारतीय शेयर मार्केट के सहारे ही नियम मान्य होते हैं 

 

Penny stocks  के फायदे क्या है – Penny Stocks advantage in Hindi 

दोस्तों आज भारत  के Share market  में ऐसे कई सारे  Penny stocks हैं जो कि आपको ₹10 की कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन ऐसे  बहुत कम Penny stocks   हैं जो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न दे पाते हैं 

फिर भी इनके कुछ मुख्य फायदे होते हैं चलिए जानते हैं  पेनी स्टॉक्स के फायदे क्या है 

  1.   Penny stocks  की खास बात यह है कि    Penny stocks  में कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से और सरलता से निवेश   कर सकता है
  2.       Penny stocks   मैं इन्वेस्ट करने पर कम रुपए में ज्यादा शेयर प्राप्त कर सकते हैं जिसके भविष्य में दाम बढ़ने पर हमें अच्छा मुनाफा मिल सकता है  
  3.     दोस्तों किसी भी  Penny stocks  की कीमत का वर्तमान और भविष्य में बहुत ज्यादा अंतर पड़ सकता है क्योंकि मार्केट में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता इनमें थोड़ा समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
  4.     उसे अभी आप   Penny stocks In Hindi  में  इन्वेस्ट करते हो तो भविष्य में यदि का कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करती है तो उसके दाम लाजमी बढ़ जाते हैं और उससे आपको लाखों रुपए का रिटर्न प्राप्त हो सकता है 
  5.     दोस्तों आप अपने उतने ही रुपयों का Penny Stocks in Hindi  में इन्वेस्ट करे जितने का आप खोने का डर नहीं रखते हो 

 

Penny Stocks के नुकसान – Disadvantage of any stocks in Hindi

  1.     Penny stocks  अन्य Stocks  के मुकाबले थोड़े तेज होते हैं जिस कारण यह हाथों हाथ ऊपर जाते हैं जो नीचे भी आ सकते हैं यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है जो थोड़ा आपका भरोसा  तोड़ सकता है
  2.     कभी-कभी इन  शेयरों की कीमत बहुत गिरने पर  कंपनियां छोड़ कर चली जाती है  जो निवेशकों के लिए काफी नुकसानदायक है
  3.     दोस्तों ऐसी कंपनियों के शेयर Penny stocks कहलाते हैं  हैं जिनका दिवाला निकल चुका होता है इसलिए ऐसे पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से पहले हमें 2 बार सोच लेना चाहिए 
  4.     किसी भी कंपनी के Penny stocks में इन्वेस्ट करने से आपका पैसा फंस सकता है और उसी में रह जाता है ऐसे इन्वेस्ट से बचें 

 

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.