Forex Trading Kya Hai ? फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें, अर्थ ,प्रकार Forex trading in Hindi

5/5 - (1 vote)

Forex Trading Kya Hai ? फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें, अर्थ ,प्रकार Forex trading in Hindi,Forex trading start kaise kare In Hindi,Top 10 tips for Forex trading,

दोस्तों आज के समय पर हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करना चाहता है ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहता है और फिलहाल में तो Forex Trading में लोगों की रुचि काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और लोग अब इंटरनेशनल करंसी में अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करना अर्थात Forex Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं

आज के समय यूट्यूब पर गूगल पर काफी ज्यादा लोग यही सर्च कर रहे हैं कि Forex Trading क्या है और Forex Trading कैसे करें Forex Trading से पैसे कैसे कमाए ,आज के समय में तो यूट्यूब और फेसबुक पर भी काफी ज्यादा ऐसी एडवर्टाइज आ रही है जिसमें दिखाया जा रहा है कि लोग किस प्रकार से Forex Trading करके अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करके लोग घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं 

अगर आप भी भारतीय शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आप मनी मार्केट को अवश्य जानते होंगे Forex Trading क्या है Forex Trading कैसे करें और Forex Trading से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए आपको यह लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ाना है । 

Forex Trading Kya Hai

Table of Contents

Forex trading क्या है ? Forex Trading Kya Hai

फॉरेक्स ट्रेडिंग मुख्यतः दो देशों की करेंसी अर्थात दो देशों की मुद्राओं के बीच में व्यापार होता है दो देशों की मुद्राओं के बीच में व्यापार करना ही फॉरेक्स ट्रेडिंग कहलाती है आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए फॉरेक्स ट्रेडर संस्थाओं के पास जाना होता है जो कि आपको एक प्लेटफार्म प्रदान करते हैं । 

जैसे उदाहरण के लिए 

जैसा कि आपको पता है हर देश की अलग-अलग मुद्रा होती है हर एक देश की मुद्रा की अलग-अलग वैल्यू भी होती है मतलब जैसे भारत का रुपया होता है औरअमेरिका का डॉलर होता है तो जब आप अमेरिका जाते हैं तब आपको अपने सारे भारतीय रूपों को डॉलर में परिवर्तन करना होता है 

आपको भारतीय रूपों काडॉलर का मूल्य उतना ही मिलेगा जितना इंटरनेशनल मार्केट अर्थात विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत होती है फिलहाल में डॉलर की कीमत 83 रुपए है तो आपको 83 रुपए के हिसाब से डॉलर मिलेगा 

जब आप अमेरिका से वापस भारत आएंगे तब उसे दिन डॉलर की कुछ और कीमत हो सकती है मान लीजिए डॉलर की कीमत घटकर हो गई ₹80 तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि आपने $1 , 83 में खरीदा है जबकि आप उसे ₹80 में बेचे जा रहे हैं आपको ₹3 का नुकसान हो जाएगा 

अगर आपके पास में $200 थे और आप $200 को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करवाएंगे तब आपको ₹600 का नुकसान हो जाएगा 

कुछ इसी प्रकार सेअंतरराष्ट्रीय बाजार में फॉरेक्स ट्रेडिंग काम करती है 

Forex trading meaning in Hindi – फॉरेक्स ट्रेडिंग का अर्थ क्या है 

दोस्तों फॉरेक्स शब्द का निर्माण दो शब्दों से मिलकर हुआ है  Foreign+exchange जिसे सामान्य सा अर्थ होता है कि विदेशी मुद्रा का विनियम अर्थात अपने देश  की मुद्रा से किसी दूसरे देश की मुद्रा को खरीदना या अपने देश की मुद्रा से किसी दूसरे विदेश की मुद्रा में बदलना 

आज के समय हर किसी व्यक्ति को पता है की पूरी दुनिया में अलग-अलग मुद्राओं का संचालन होता है और उनकी वैल्यू भी अलग-अलग है किअमेरिकन डॉलर जापानी एंड भारतीय रुपया ब्रिटिश यूरो इत्यादि और इन मुद्राओं की कीमत अलग-अलग होती है

और सभी की कीमत एक दूसरे पर निर्भर करती है किसी भी देश की करेंसी वैल्यू अर्थात उसे देश की मुद्रा की कीमत उस देश की अर्थव्यवस्था बेरोजगारी दर और विकास की दर शिक्षा की दर इत्यादि बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

फॉरेक्स मार्केट क्या होता है ? Forex market in Hindi 

फॉरेक्स मार्केट सामान्य भाषा में एक ऐसी जगह होता है या ऐसा आभासी जगह होता है जहां पर आप फिजिकली रूप से नहीं जा सकते हैं लेकिन आपको आभासी रूप से मतलब वर्चुअल तरीके से आपको दिखाई देता है जहां पर आप हर देश की मुद्रा को खरीद और बेच सकते हैं और इसी बीच में आप अपना एक अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं । 

फॉरेक्स मार्केट में आपको इंटर करने के लिए कोई अच्छा ब्रोकर का चुनाव करना होगा जिससे आप एक सही फॉरेक्स ट्रेडिंग के रास्ते पर चलोगे और भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाओगे 

फॉरेक्स ट्रेडिंग में, विभिन्न प्रकार के मार्केट मौजूद हैं, Forex trading: spot market, forward market, futures market, and options market. इस प्रकार के मार्केट मौजूद हैं 

फॉरेक्स ट्रेडिंग की वैल्यू – Forex trading ki value 

आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग की शुरुआत करने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है कि फॉरेक्स ट्रेडिंग में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होता है बहुत ही काम उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है इसमें हमें बहुत ही ज्यादा मात्रा में पैसे लगाना होता है क्योंकि इसमें एक से दो परसेंट के मध्य ही मार्केट ऊपर नीचे करता है 

फॉरेक्स मार्केट की वर्तमान वैल्यू 2022-23 में फॉरेक्स ट्रेडिंग के द्वारा हर दिन लगभग 7 ट्रिलियन us डॉलर वैल्यू बराबर लेनदेन होती है तो ऐसे में हम यह है बिल्कुल पक्का कह सकते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा बाजारऔर बहुत बड़ा पैसों का बाजार है जहां से आप कितने पैसे कमा सकते हैं 

 मतलब फॉरेक्स मार्केट की टोटल वैल्यू हमारे NSE BSE के पूरे महीने में हुए लेन देन से कहीं ज्यादा है इसमें ज्यादा  लाभ कमाने के लिए हमें एक अच्छा पैसा लगाना पड़ता है Forex trading के अंदर यदि आपके पास में अच्छा पैसा है तो आप इसमें इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हो 

फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें

फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म क्या है ? forex trading platform kya hai 

फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जहां पर हम अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं को खरीद और बेच सकते हैंउनमें हम विनिमय करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं अर्थात हम फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं 

आजकल फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर काफी सारे नकली नकली एप्लीकेशन और फ्रॉड्सप्लेटफॉर्म आ चुके हैंआपसे आपको उनसे बच के रहना चाहिए और किसी विश्वसनीय फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना चाहिए जिससे भविष्य में आप एक अच्छा मुनाफा बना सके 

Forex trading कार्य कैसे करता है ? 

दोस्तों Forex trading भी हमारे देश के शेयर मार्केट में होने वाली इक्विटी ट्रेडिंग की तरह ही होता है  जिस प्रकार इक्विटी ट्रेडिंग में हमारे लाभ या नुकसान के लिए हमारे लिए गए किसी भी शेयर के मूल्य बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं या ज्यादा भूमिका निभाता है

इसी प्रकार Forex trading के अंदर हमारे नुकसान और फायदे के लिए किसी भी विदेशी करेंसी का विनियम दर या Exchange Rate या अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी बढ़ती हुई या घटती हुई वैल्यू बहुत ज्यादा मायने रखती है

उदाहरण के द्वारा जानिए 

फॉरेक्स ट्रेडिंग का सामान्य सा उदाहरण इस प्रकार से है कि मान लीजिए अपने ₹80 के हिसाब से $100 खरीद लिए ₹8000 के कुछ दिनों बाद में डॉलर के प्राइस में ₹5 की वृद्धि होती है अर्थात $1 85 रुपए का हो जाता है अब आपको हर डॉलर पर ₹5ज्यादा मिलेंगे 

जब आप उन्हें डॉलर को दोबारा बेचने जाओगे तब आपको $1 की कीमत 85₹ प्राप्त होगी इस प्रकार से आपको ₹500 का मुनाफा हो जाएगा 

   

फॉरेक्स ट्रेडिंग में टेक्नोलॉजी का उपयोग 

आज के समय पर फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए काफी सारी टेक्नोलॉजी आ गई है और आप आज के समय में अपने कंप्यूटर लैपटॉप और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से घर बैठे ही फॉरेक्स ट्रेडिंग अर्थात विदेशी मुद्रा विनियम कर सकते हैं ।  

फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक लैपटॉप एक अच्छा मोबाइल एक इंटरनेट कनेक्शन और आपकोएक अच्छा Forex  ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जो कि आपके हिसाब से कोई भी हो सकता है चाहिए 

फॉरेक्स ट्रेडिंग के प्रकार – Forex trading type in Hindi 

फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक अच्छा प्लेटफार्म चाहिए लेकिन Forex  ट्रेडिंग के भी काफी प्रकार होते हैं आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में लंबे समय तक भी इन्वेस्ट कर सकते हैं एक काम समय के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग की तरह भी आप फॉरेक्स ट्रेडिंग मेंकार्य कर सकते हैं 

  • Option
  • margin trading
  • Arbitrage
  • rigging the market rigging
  • in the corner of a corner
  • wash sales
  • carry over
  • empty transfer

भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें-  How to start forex trading 

  1. यदि आप भी भारत में रहते हैं और फॉरेक्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भारतीय संस्था SEBI के द्वारा रजिस्टर  ब्रोकर के पास जाकर अपना Trading account ओपन करवाना होगा 
  2.  केवाईसी के लिएआपके अपने कुछ जरूरी कागजात  की फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज की फोटो और कुछ जरूरी डिटेल  ब्रोकर के साथ साझा करनी होगी
  3.  यह ब्रोकर आपके जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करके आपका एक ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर देगा जिसमें आप अपने पैसे रखकर ट्रेड शुरू कर सकते हैं इ
  4. अगर आप भारत में ही रहकर अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म और विदेशी कंपनियों के द्वारा फॉरेक्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं यह आसान है लेकिन आपके साथ में कोई भी धोखाधड़ी हो सकती है यदि आपके साथ में कोई भी  धोखाधड़ी या फ्रॉड होता है तो उसके जिम्मेदार आप रहोगे 
  5.  भारतीय फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ ही चुनिंदाकरेंसीजयों में ही आप ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय विदेशीForex  ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर आपको एक से ज्यादा मुद्राओं की सूची मिलती है जिसमें आप ट्रेंडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

 Forex Trading के लिए सावधानियां 

  1. दोस्तों आपको Forex Trading  करने के लिए  अंतरराष्ट्रीय मार्केट या बाजार  की अच्छी जानकारी होनी होती आवश्यक है
  2. Forex Trading करने के लिए आप पहले से ही किसी मार्केट में इन्वेस्टर होने चाहिए अर्थात आपको पहले ही  थोड़ी बहुत जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है
  3. Forex Trading करने के लिए बहुत से कोर्स आते हैं आप उन कोर्स को कर सकते हो ताकि  आप को Forex Trading  करने के लिए बहुत ही आसानी हो 
  4. Forex Trading करने के लिए  Technical analy का आना बहुत ही आवश्यक है और आपको मार्केट का पूर्वानुमान लगाना होता है
  5. Forex Trading  करने के लिए आपके पास में एक अच्छा Bank balance होना चाहिए ताकि आप अपने घाटे को कवर कर सके 

क्या Forex Trading भारत में  allowed  है : Is Forex trading Allow in India 

भारत में काफी सारे लोग फॉरेक्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं लेकिन लोगों में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है कि क्या भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग Allow  है क्या हम भारत में Forex  ट्रेडिंग कर सकते हैं 

हां आप भारत में Forex  ट्रेडिंग कर सकते हैं इसकी पूरी अनुमति प्राप्त है लेकिन भारतीय Forex Trading  के होलीडे होम पर अभी कुछ ही मुद्राओं के जोड़े उपलब्ध हैं जिनमें आप ट्रेडिंग कर सकते हैं इन अंतर्राष्ट्रीय करेंसी का समूह या pairs निम्नलिखित है 

  • USD/INR
  • GBP/INR
  • JPY/INR
  • CHF/INR 

अगर आप इसे ज्यादा मुद्राओं के जोड़े में अर्थात करेंसी की जोड़ी में फॉरेक्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेशनल फॉरेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर जाना होगा 

  • EUR/USD
  • USD/JPY
  • GBP/USD
  • USD/CHF
  • AUD/USD
  • USD/CAD
  • NZD/USD

दोस्तों ऊपर ध्यान करें कि सभी जोड़ों के अंदर USD  शामिल है क्योंकि यह एक Base currency है और इसी के आधार पर इन सभी का मूल्य तय होता है इन्हें मुख्य करेंसी समूह कहते हैं या Currency Pairs  कहते हैं 

जिन  currency के जोड़े में USD शामिल नहीं होता है cross currency pairs कहते हैं 

 भारत में Forex Trading कौन करवाता है 

दोस्तों हमारे भारत देश के अंदर Forex Trading  मुख्य रूप से national stock Exchange  करवाता है हमें भारत के अंदर Forex Trading  करने के लिए SEBI  के द्वारा रजिस्टर्ड  ब्रोकर से अपना trading  अकाउंट ओपन करवाना होता है और उसमें पेमेंट  ऐड करके हम trading  कर सकते हैं 

फॉरेक्स ट्रेडिंग करने का समय – Forex trading time in India in Hindi 

 अंतरराष्ट्रीय मार्केट Forex Trading  के लिए  सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 24 घंटे ओपन रहता है और इसमें पूरे विश्व के तीन बड़े  Forex मार्केट पर नजर रहती है  उसमें से प्रमुख है  एशिया यूरोप और अमेरिका का Forex  मार्केट 

भारत में भी आप फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन भारत में फॉरेस्ट ट्रेडिंग का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक रहता है 

भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग का समय सेबी के द्वारा निर्धारित किया जाता है 

   Best Forex Trading tips in hindi 

1.सूझबूझ के साथ ब्रोकर का चुनाव  –  फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक सही और विश्वसनीयफॉरेक्स ब्रोकर का चुनाव करना है आप जितना अच्छा फॉरेक्स गो कर का चुनाव करोगे आपको मुनाफा उतना ही अच्छा प्राप्त होने का संभावना है भारत में फॉरेक्स ब्रोकर  भारतीय संस्था sebi  के द्वारा रजिस्टर्ड भी होना चाहिए  

2. अपने इमोशंस काबू में रखें  –  फॉरेक्स ट्रेडिंग करते समय आपको अपने इमोशंस पर काफी ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योंकि ट्रेडिंग करते समय आपको अच्छे इमोशंस भी आते हैं और कभी-कभी बेकार  इमोशंस भी आते हैं जिनसे आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है 

3.कभी अपने ऊपर तनाव ना लें – फॉरेक्स ट्रेडिंग करते समय आप कभी भी अपने ऊपर तनाव न लें क्योंकि तनाव लेने के कारण या डिप्रेशन के चलते एक गलत निर्णय आपके बड़े नुकसान में पहुंचा सकता है और उसके बाद हमें उसके परिणाम भुगतने होते हैं 

4.हमेशा ही अभ्यास करते रहें  –  दोस्तों Forex Trading के अंदर हमेशा ही नए-नए इन्वेस्टर को विदेशी मुद्राओं की चाल और मार्केट की समझ जल्दी से नहीं आती है इसलिए आप धीरे-धीरे Forex Trading  के बारे में सीखते रहे अभ्यास करते रहे आप Forex Trading  के  लिए   अपने ब्रोकर से एक डेमो अकाउंट मांग सकते हो उसमें आप अच्छा अभ्यास करके सीख सकते हो 

5. बाजार के मनोविज्ञान को समझें –   फॉरेस्ट ट्रेडिंग और अन्य प्रकार की ट्रेडिंग बाजार के मनोविज्ञान के ऊपर ही आधारित होती है क्योंकि बाजार के मनोविज्ञान को समझने के बाद आपको ट्रेडिंग में काफी ज्यादा मुनाफा होने की संभावना बढ़ जाती है 

6.रिस्क बिना  फायदा नहीं  – फॉरेक्स ट्रेडिंग करते समय आपको थोड़ा बहुत रिक्स लेना भी पड़ता है अगर आप फॉरेक्स ट्रेडिंग मेंज्यादा मुनाफा बनाना चाहते हैं आपको एक जोखिम लेना ही होता है कहते हैं ना नो इश्क विदाउट रिस्क , लेकिन रिस्क भी आप अपने ऊपर ही लीजिएगा मतलब जितना आप झेल सकते हैं उतना ही रिस्क लीजिए 

7. टेक्निकल एनालिसिस करें  – फॉरेक्स ट्रेडिंग में टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब मार्केट में आप इंटर करते हो उससे पहले आपको काफी ज्यादा टेक्निकल एनालिसिस करना होता है और मार्केट के बारे में जानना होता है 

8. बाजार में सीखना जारी रखें –   फॉरेस्ट ट्रेडिंग करते समय आपको मार्केट से सीखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकिआप फॉरेस्ट ट्रेडिंग में कितनी सफलता हासिल करोगे वह इन्हीं बातों पर निर्भर करता है कि आप बाजार में कितना सीख रहे हैं और कितना नियमों का पालन कर रहे हैं 

9. रुझानों का उपयोग करें  आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग करते समय किसी भी देश में चल रहे उठा पटक और मुख्य रूप से अमेरिका यूरोप दक्षिणी अमेरिका एशिया में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा और आने वाले रुझानों का उपयोग करना होगा क्योंकि इन्हीं के चलते हुए किसी भी मुद्राओं के भाव में उतार-चढ़ाव होता है

10.स्टॉप लॉस का उपयोग करें – फॉरेक्स ट्रेडिंग करते समय आपको स्टॉप लॉस का उपयोग करना चाहिए क्योंकि हम कभी-कभी एक लंबा ट्रेड ले लेते हैं और जिसके चलते हमें नुकसान भी काफी ज्यादा हो सकता है तो ऐसे में अगर आप ट्रेड लेते हैं तो आपको स्टॉप लॉस का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे आपको नुकसान कम से कम हो 

तो दोस्तों यह ठीक कुछ  Top 10 Forex Trading tips in hindi  यह ट्रेडिंग टिप्स मैंने अपने आधार पर अपने लेवल पर रिसर्च करके बनाई है आशा करता हूं कि आपको Forex Trading in hindi  समझने में मदद मिली होगी 

फॉरेक्स ट्रेडिंग इंडिया में लीगल है क्या ?

हां, भारत में Forex ट्रेडिंग लीगल है और कानूनी मान्यता प्राप्त है

फॉरेक्स ट्रेड एक दिन में कितना होता है?

1 दिन के अंदर लगभग लगभग $7.2 ट्रिलियन वैल्यू बराबर फॉरेक्स ट्रेड होता है

क्या फॉरेक्स आपको अमीर बना सकता है?

हां, आप फॉरेक्स ट्रेडिंग के द्वारा अमीर हो सकते हैं लेकिन आपको बहुत ज्यादा सिखना पड़ेगा

भारत में mt4 कानूनी है?

भारत में mt4 कानूनी है और मान्यता प्राप्त है आपको भारतीय सेबी के अधिकृत ब्रोकरेज के पास जाना है

ट्रेडिंग से हम एक दिन में कितना कमा सकते हैं?

ट्रेडिंग के द्वारा आप एक दिन में ₹100000 तक भी भी आसानी से कमा सकते हैं, कई सारे ट्रेड तो एक दिन में एक करोड रुपए तक निकाल देते हैं

2 thoughts on “Forex Trading Kya Hai ? फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करें, अर्थ ,प्रकार Forex trading in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.