इक्विटी क्या होती है ? अर्थ, प्रकार,विशेषताएं – Equity meaning in Hindi 

5/5 - (2 votes)

इक्विटी क्या है?, equity meaning in Hindi, equity meaning in Hindi, Business mein equity Kya Hota Hai , बिजनेस में इक्विटी क्या होता है शेयर मार्केट में इक्विटी क्या होती है  

स्टॉक मार्केट में इक्विटी का क्या मतलब होता है? इक्विटी ट्रेडिंग और इक्विटी इंवेस्टिंग का क्या मतलब है? अगर आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हो और शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप भी इक्विटी को लेकर काफी ज्यादा समस्या में होंगे और आपको इक्विटी,  इक्विटी शेयर और इक्विटी फंड को लेकरकाफी ज्यादा उलझन होंगे

इक्विटी के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है चलिए विस्तार से जानते हैं कि equity meaning in Hindi, Business mein equity Kya Hota Hai , बिजनेस में इक्विटी क्या होता है शेयर मार्केट में इक्विटी क्या होती है  

इक्विटी क्या होती है  - Equity Meaning in Hindi

इक्विटी क्या होती है ? – Equity Meaning in Hindi

इक्विटी क्या होता है इक्विटी का मतलब होता है किसी बिज़नेस की ओनरशिप या मालिकाना हक,  हम जानते हैं कि किसी कंपनी के शेयर्स को बाय करने का मतलब होता है उस कंपनी के एक छोटे पार्ट को बाय करना और इंवेस्टिंग की लैंग्वेज में इस छोटे पार्ट को ही हम इक्विटी कहते हैं। तो हम ये कह सकते हैं कि किसी कंपनी के शेयर्स को बाय करके हम उस कंपनी में इक्विटी बाय करते हैं।

 

इक्विटी क्या है उदाहरण के साथ जानिए 

आईये हम इसे एक एकजाम्पल से समझते हैं।

मान लेते हैं पांच दोस्तों ने मिलकर एक कंपनी स्टार्ट किया पांचो दोस्तो ने 2-2 करोड़ रुपये लगाए और 10 करोड़ से बिज़नेस को स्टार्ट किया कंपनी के लीगल रजिस्ट्रेशन में कंपनी को उन्होंने टोटल 1 करोड़ शेयर्स में डिवाइड किया।

साथ ही सभी ने डिसाइड किया कि कंपनी में सारे लोग बराबरी से काम करेंगे। इसलिए कंपनी की हिस्सेदारी को भी सभी ने आपस मे बराबरी से डिवाइड किया। इस तरह हर एक फाउंडर को कंपनी के टोटल 1 करोड़ शेयर्स में से 20 लाख शेयर्स मिले।

तो दोस्तों हम यहाँ पर कहेंगे कि कंपनी की 100% ओनरशिप या इक्विटी अभी कंपनी के फाउंडर के पास है। जिसकी टोटल वैल्यू अभी 10 करोड़ रुपये है। क्योंकि कंपनी के टोटल 5 फाउंडर्स हैं तो सभी के पास कंपनी की 20% इक्विटी होंगी।

 

Shareholders’ Equity Meaning in Hindi

अब मान लेते हैं कि कुछ टाइम बाद कंपनी को ग्रो करने के लिए 5 करोड़ रुपये की ज़रूरत हुई। सभी फाउंडर्स ने इसके लिए कंपनी की टोटल 50% इक्विटी यानी 50 लाख शेयर्स को IPO में सेल किया  और पब्लिक से टोटल 5 करोड़ रुपये रेज़ किया।

अब दोस्तों हम यहाँ पर देख सकते हैं कि कंपनी ने IPO में अपने 50 लाख शेयर्स को सेल किया जो कंपनी के टोटल 50% इक्विटी के बराबर था।

इसका मतलब ये है कि कंपनी ने IPO में हर 1 लाख शेयर्स पर अपनी 1% इक्विटी को सेल किया। अगर हम इस कंपनी के 1 लाख शेयर्स को बाय कर लें तो हम इस कंपनी में 1% इक्विटी बाय कर लेंगे। हम इस कंपनी के 1% का मालिक बन जाएंगे।

तो दोस्तों इस तरह इंवेस्टिंग में इक्विटी और कुछ नही बल्कि एक कंपनी के ओनरशिप को बताता है। कंपनियां अपनी इक्विटी को शेयर्स में डिवाइड करके पब्लिक में सेल करती हैं। एक इन्वेस्टर एक कंपनी के जितने ज्यादा शेयर्स को बाय करता है उसके पास कंपनी की उतनी ज्यादा इक्विटी होती जाती है।

 

Equity shares की विशेषता 

दोस्तों यदि हम इक्विटी शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं इक्विटी शेयर्स में इन्वेस्ट करने की कई फायदे होते हैं इक्विटी शेयर्स के कई विशेषताएं होती हैं चलिए जानते हैं 

1.परमानेंट कैपिटल की विशेषता

दोस्तों यदि आप इक्विटी शेयर में पैसा लगाते हो तो उसमें आप हमेशा के लिए ही पैसा लगा देते हो वह पैसा आपका परमानेंट कैपिटल में गिना जाता है और जब कंपनी बंद होती है तो आपका पैसा वापस मिलता है 

2.डिविडेंड प्राप्त होना

 दोस्तों यदि आप इक्विटी शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको लंबे समय तक इन्वेस्ट करते रहना है उसमें ताकि आपको कंपनी की तरफ से बहुत अच्छा डिविडेंड प्राप्त हो जाता है

3.कंपनी के ऊपर अधिकार प्राप्त होना

तुम तो याद ही आप इक्विटी शेयर अपना पैसा लगाते हो तो कंपनी का मालिकाना हक आपको मिल जाता है और आप कंपनी में अपनी भागीदारी निभाते हैं तथा कंपनी का फायदा आपका फायदा होता है कंपनी का नुकसान आपको नुकसान हो जाता है 

4.शेयर बोनस 

दोस्तों यदि आपने अपना पैसा इक्विटी शेयर्स में लगाया है यदि कंपनी प्रॉफिट कम आ रही है तो वह कंपनी अपने इक्विटी शेयर्स होल्डर को बोनस शेयर प्रदान करती है और यह बहुत ही अच्छा फायदा होता है 

Equity shares के फायदे – Equity ke fayde 

दोस्तों यदि आप अपना पैसा इक्विटी शेयर्स में लगाते हो अर्थात इक्विटी शेयर के होल्डर बनते हो तो आपको कई सारी सुविधाएं मिलती है कई सारे फायदे भी मिलते हैं चलिए जानते हैं कि इक्विटी शेयर्स के फायदे क्या है 

  1. दोस्तों यदि आप इक्विटी शेयर से अपना पैसा लगाते हो तो कंपनी आपको इक्विटी शेयर्स के बदले कंपनी का मालिकाना हक देता है 
  2. इक्विटी शेयर्स में पैसा लगाने के बाद आपको कंपनी की तरफ से पर्याप्त मात्रा में डिविडेंड मिलता है और डिविडेंड जो कि आपके शेयर्स के अतिरिक्त लाभ होता है
  3.  यदि आप शेयर्स में इक्विटी शेयर होल्डर बनते हो और कंपनी फायदे में जा रही है तो आपको अतिरिक्त बोनस के रूप में अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा जो कि एक बहुत ही अच्छा फायदा होता है
  4. दोस्तों यदि आप इक्विटी शेयर्स में अपना पैसा लगाते हो तो आप कंपनी को कंट्रोल कर सकते हो आपको कंपनी में वोट करने का अधिकार मिल सकता है

 

बिजनेस में इक्विटी का मतलब क्या होता है?

इक्विटी किसी भी कंपनी के ऊपर मलिकना हक को कहते हैं आपके पास जितनी इक्विटी है आपकी ओनरशिप उतनी ही है

इक्विटी और शेयर में क्या अंतर है?

इक्विटी किसी भी कंपनी में मालिकाना हक होता है जबकि शेयरकिसी भी कंपनी का एक हिस्सा होता है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.