इक्विटी शेयर्स क्या हैं ? Equity Shares के फायदे और नुकसान – Equity shares meaning in hindi

5/5 - (1 vote)

Equity shares क्या  होते हैं : What is equity shares In Hindi , Equity shares kya Hote Hai , equity shares meaning in Hindi Equity shares के फायदे –  

आमतौर पर पहली बार Share market में इन्वेस्ट करना बहुत ही मुश्किल होता है फिर भी हम फिर मार्केट की रिस्क को समझते हुए Bond debenture और लिस्टेड कंपनियों के अंदर Investment करते हैं जब शेयर खरीदने की बात आती है तो बहुत ही उलझन में फंस जाते हैं दोस्तों जैसा कि आपको पता है 

जब भी किसी कंपनी को मार्केट से पैसा उठाना होता है तब वह बोर्ड या डिवेंचर के माध्यम से पैसा उठाता है या नहीं तो कंपनी Equity shares के माध्यम से शेयर मार्केट से पैसा उठा लेती है और बदले में उन्हें Equity shares अर्थात कंपनी के शेयर पर मालिकाना हक देती है Equity shares के बदले कंपनी लोगों के पैसे लेती है और उन्हें मालिकाना हक देती है

इक्विटी शेयर्स क्या हैं   Equity Share In Hindi

इक्विटी शेयर्स क्या हैं ?  Equity Share In Hindi

Equity shares शेयर्स का बहुत ही लोकप्रिय स्वरूप या प्रकार होता है यदि कहीं पर शेयर की बात होती है तो वहां पर लगभग Equity shares ही आता है जब तक कि उनके साथ में किसी अन्य प्रकार का शब्द ना जुड़ा हो जैसे Per France Share Aur  DVR shares 

दोस्तों जब भी हम किसी Equity shares में इन्वेस्ट करते हैं या अपना पैसा निवेश करते हैं तो हमें कंपनी की ओनरशिप मिल जाती है अर्थात हमें कंपनी के शेयर्स पर मालिकाना हक मिल जाता है कंपनी का नुकसान हमारा नुकसान होता है और कंपनी का फायदा हमारा फायदा होता है 

 

Equity shares meaning in Hindi : इक्विटी शेयर का मतलब क्या होता है?

Equity shares का हिंदी मतलब –  Equity shares meaning in Hindi : दोस्तों Equity shares का हिंदी  meaning – Equal shares है   अर्थात Equity shares का हिंदी मतलब “ समान शेयर ” होता है 

 

 इक्विटी और शेयर में क्या अंतर है?

इक्विटी का मतलब होता है किसी भी कंपनी में मलिक आना हक जबकि share का अर्थ होता है कंपनी का कोई एक हिस्सा जिसे हम share कहते हैं और इसे खरीद कर हम कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं मालिक नहीं बनते हैं 

Equity shares की विशेषता : Equity shares features in Hindi

Equity shares features in Hindi – दोस्तों यदि हम Equity shares में इन्वेस्ट करते हैं Equity shares में इन्वेस्ट करने की कई फायदे होते हैं Equity shares के कई विशेषताएं होती हैं  चलिए जानते हैं 

  • परमानेंट कैपिटल की विशेषता

दोस्तों यदि आप Equity shares में पैसा लगाते हो तो उसमें आप हमेशा के लिए ही पैसा लगा देते हो वह पैसा आपका परमानेंट कैपिटल में गिना जाता है और जब कंपनी बंद होती है तो आपका पैसा वापस मिलता है 

  • डिविडेंड प्राप्त होना

 दोस्तों यदि आप Equity shares में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको लंबे समय तक इन्वेस्ट करते रहना है उसमें ताकि आपको कंपनी की तरफ से बहुत अच्छा डिविडेंड प्राप्त हो जाता है

  • कंपनी के ऊपर अधिकार प्राप्त होना

अगर आप Equity shares अपना पैसा लगाते हो तो कंपनी का मालिकाना हक आपको मिल जाता है और आप कंपनी में अपनी भागीदारी निभाते हैं तथा कंपनी का फायदा आपका फायदा होता है कंपनी का नुकसान आपको नुकसान हो जाता है 

  • बोनस शेयर 

दोस्तों यदि आपने अपना पैसा Equity shares में लगाया है यदि कंपनी प्रॉफिट कम आ रही है तो वह कंपनी अपने Equity shares होल्डर को बोनस शेयर प्रदान करती है और यह बहुत ही अच्छा फायदा होता है  इसके द्वारा आपको काफी ज्यादा Bonus Share  मिलने के भी चांस होते हैं 

 

Equity shares के फायदे – shares Benefits in Hindi 

दोस्तों यदि आप अपना पैसा Equity shares में लगाते हो अर्थात Equity shares के होल्डर बनते हो तो आपको कई सारी सुविधाएं मिलती है कई सारे फायदे भी मिलते हैं चलिए जानते हैं कि Equity shares के फायदे क्या है 

  1. दोस्तों यदि आप Equity shares से अपना पैसा लगाते हो तो कंपनी आपको Equity shares के बदले कंपनी का मालिकाना हक देता है 
  2. Equity shares में पैसा लगाने के बाद आपको कंपनी की तरफ से पर्याप्त मात्रा में डिविडेंड मिलता है और डिविडेंड जो कि आपके शेयर्स के अतिरिक्त लाभ होता है
  3.  यदि आप शेयर्स में Equity shares होल्डर बनते हो और कंपनी फायदे में जा रही है तो आपको अतिरिक्त बोनस के रूप में अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा जो कि एक बहुत ही अच्छा फायदा होता है
  4. दोस्तों यदि आप Equity shares में अपना पैसा लगाते हो तो आप कंपनी को कंट्रोल कर सकते हो आपको कंपनी में वोट करने का अधिकार मिल सकता है

 

Equity shares कंपनी के फायदे – Equity shares benefit in Hindi

दोस्तों यदि हम Equity shares ओं इन्वेस्टमेंट करते हैं तो कंपनी को भी बहुत सारा फायदा होता है चलिए जानते हैं कि Equity shares इन वेस्ट करने पर  कंपनी को क्या फायदा होता Equity shares कंपनी के फायदे

  1. दोस्तों किसी कंपनी के द्वारा Equity shares कंपनी के लिए पैसा जुटाने का सबसे अच्छा माध्यम होता है
  2. कंपनी अपने शेयर को मार्केट में उतारती है और वहां से पैसा लेती है कंपनी को पैसा वापस करने की कोई भी चिंता नहीं होती है और कोई भी समय नहीं होता है
  3. अगर कंपनी फायदे में जाती है तो Equity shares होल्डर भी फायदे में जाता है यदि कंपनी घाटे में जाती है तो शेयर होल्डर भी नुकसान में जाते हैं इस प्रकार अपना फायदा और नुकसान कंपनी बांट लेती है
  4. कंपनी के द्वारा डिविडेंड को बांटना कंपनी की मर्जी के ऊपर निर्भर करता है यदि वह चाहे तो डिविडेंड बांटती है अगर नहीं चाहे तो नहीं बांटती है  इस प्रकार में अपने फायदे को बचा सकती है
  5. कंपनी अपने Equity shares को मार्केट में उतारने के बाद संपत्ति के अतिरिक्त भार से भी बच जाती है कंपनी के ऊपर कोई अतिरिक्त दायित्व उत्पन्न नहीं होता है
  6. Equity shares को स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर लिस्ट करने के बाद में उनसे उसके ऊपर आसानी से ट्रेड किया जा सकता है

 

Conclusion (निष्कर्ष) 

आशा करता हूं कि आपको Equity shares क्या  होते हैं यह आर्टिकल  अच्छा लगा होगा और आपको पर्याप्त जानकारी मिली होगी दोस्तों इस लेख को अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो 

इक्विटी शेयर होल्डर कौन होता है?

इक्विटी शेयर का मालिक इक्विटी शेयर होल्डर होता है जो की कंपनी पर मालिकाना हक रखता है

इक्विटी ट्रेडिंग कैसे की जाती है?

आपके पास में एक ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट होना चाहिए जिसके द्वारा आप शेर को खरीद सके और भेज सकें इस प्रकार से आप डिमैट अकाउंट से इक्विटी ट्रेडिंग कर सकते हैं

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.