NCDEX क्या है ? NCDEX में ट्रेडिंग कैसे करें ? NCDEX full form – NCDEX meaning in Hindi

5/5 - (2 votes)

NCDEX क्या है ?ncdex me trading kaise kare, NCDEX में ट्रेडिंग कैसे करें ? NCDEX meaning in Hindi, NCDEX full form in Hindi

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और ट्रेडिंग करते हैं तोअपने NCDEX का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन एक आम भारतीय जो शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट नहीं करता है और ट्रेडिंग नहीं करता है वह भी आज NCDEX के बारे में जानना चाहता है 

NCDEX सामान्य भाषा में कहा जाए तो एक ऐसा मार्केट है जहां पर आप एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे सोयाबीन बाजार कपास मूंगइत्यादि के साथ में नॉन एग्रीकल्चर कमोडिटीजभी खरीद सकते हैं ट्रेडिंग कर सकते हैं औरआप डिलीवरी ले सकते हैं ,

शेयर मार्केट में आप शेयर की डिलीवरी ऑनलाइन ले सकते हैं लेकिनएनसीडीईएक्स में आपको कमोडिटीज जैसे सरसों बाजराकपास की डिलीवरी लेने के लिए आपको सेंटर जाना होता है और वेयरहाउस से डिलीवरी उठानी होती है 

एनसीडीईएक्स वर्तमान में देश की टॉप कमोडिटीज एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर में अपने कंप्यूटर के साथ मेंऔर तेज इंटरनेट के साथ ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है चलिए जानते हैं विस्तार पूर्वक की एनसीडीईएक्स क्या है और इसका स्थापना कब हुई थी इसका मुख्य कार्य क्या है 

NCDEX kya hai  

NCDEX की क्या है ? NCDEX kya hai  

NCDEX नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज को कहते हैं जहां पर आप एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बाजार चना मूंग दाल कपास सरसों सोयाबीन के साथ-साथ नॉन एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स सोना चांदीतांबा लोहा जैसे कमोडिटी में आप ट्रेडिंग कर सकते हैं आप इनमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं 

एनसीडीईएक्स की स्थापना 23 अप्रैल, 2003 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत मुंबई में अपने मुख्यालय के साथ स्थापित किया गया था और 15 दिसंबर 2003 को क्रियान्वन हुआ था।

एनसीडीईएक्स पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स और कमोडिटी में इन्वेस्टमेंट करने में एक बात बहुत ही फायदेमंद है कि आप उन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी ले सकते हैं जैसे आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको शेयर की ऑनलाइन डिलीवरी मिल जाती है लेकिन आपको इन कमोडिटी को डिलीवरी लेने के लिए केंद्र जाकर आप फिजिकल डिलीवरी ले सकते हैं 

तो ऐसे में एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर कमोडिटी की फिजिकल डिलीवरी लेने के लिए एनसीडीईएक्स एक अच्छा एक्सचेंज है 

NCDEX meaning in Hindi – एनसीडीईएक्स का अर्थ 

NCDEX का हिंदी में अर्थ होता है नेशनल कमोडिटीज डेरिवेटिव एक्सचेंज , जिसका अर्थ होता है एक ऐसा एक्सचेंज जहां पर आप देश की टॉप कमोडिटीजजिसमें एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर प्रोडक्ट शामिल होते हैंउनमें आपइन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सके 

NCDEX को भारत देश की प्रमुख वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और अन्य डेवलपमेंट अथॉरिटी  का  भी सपोर्ट मिलता है उदाहरण के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से योगदान मिलता है।

NCDEX full form in Hindi – एनसीडीईएक्स का फुल फॉर्म क्या है 

NCDEX एनसीडीईएक्स फुल फॉर्म नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज होता है  जिसकी स्थापना  2003 में हुआ था और इसका मुख्यालय मुंबई में है एनसीडीईएक्स देश की टॉप कमोडिटीज अनाज बाजार मूंग चना सरसोंऔरगोल्ड सिल्वर जैसे प्रोडक्ट्स में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए  सबसे विश्वसनीय एक्सचेंज है 

Ncdex कैसे काम करता है? 

नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज एक ऐसा एक्सचेंज है जहां पर देश की टॉप एग्रीकल्चर कमोडिटीज जैसेसरसों चना बाजार का पाससोयाबीनइसके अलावा नॉन एग्रीकल्चर कमोडिटीज सोना चांदी तांबा इत्यादिइस एक्सचेंज पर लिस्ट होती है 

एनसीडीईएक्स मार्केट में पारदर्शिता का काम करता है और वस्तुओं का एक सही मूल्य प्रदान करता है 

भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में नेशनल कमोडिटीज डेरिवेटिव एक्सचेंज भारतीय किसानों को काफी ज्यादाआजादी और फायदा पहुंचाने की कोशिश करता है 

एनसीडीईएक्स एक्सचेंज मुख्य रूप से किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है 

एनसीडीईएक्स मुख्य रूप से सभी एग्रीकल्चर कमोडिटी जैसे सरसों बाजरासोयाबीन मूंग चनाजैसी फसलों को ऑनलाइन माध्यम से एक अच्छी कीमत के साथ में खरीदार तक पहुंचता है 

एनसीडीईएक्स की स्थापना कब की गई थी ? 

एनसीडीईएक्स की स्थापना  23 अप्रैल, 2003 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत मुंबई के अंदरकिया गया था लेकिन इसे क्रियान्वयन 15 दिसंबर 2003 को किया गया था।

शुरुआती समय में एनसीडीईएक्स के अंदर 13 जुलाई 2013 तक 848 पंजीकृत सदस्य और 20 लाख ग्राहक आधार थे।

एनसीडीएक्स को कौन नियंत्रित करता है?

एनसीडीईएक्स को एक भारतीय संस्था Securities and Exchange Board of India SEBI के दौरान नियंत्रित किया जाता है जो कि भारत के शेयर मार्केट को भी नियंत्रित करती है 

एनसीडीएक्स का मालिक कौन है?

एनसीडीईएक्स का कोई एक मालिक नहीं है एनसीडीईएक्स को एक बोर्ड या संस्था संचालित करती है  नेशनलकमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है। 

नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज को भारत की एक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी ) नियंत्रित करती है 

एनसीडीएक्स में कितनी वस्तुएं सूचीबद्ध हैं?

एनसीडीईएक्स में कुल मिलाकर 23 कमोडिटीज लिस्टेड है जिनका नाम आप निम्न सूची में देख सकते हैं 

  • 29 mm Cotton
  • 29 mm Cotton
  • Aluminium 
  • Bajara 
  • Lead
  • Kapas
  • Kapas
  • Kachi Ghani
  • Jute Raw
  • Jute Raw
  • Jeera
  • Isabgol Seed
  • Gur
  • Guar seed
  • Guar seed
  • Guar Gum
  • Groundnut in shell
  • Groundnut in Shell
  • Groundnut Expeller Oil
  • Dhaniya 
  • Cotton seeds 

इससे ज्यादा जानने के लिए आप एनसीडीईएक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं NCDEX

ncdex me trading kaise kare – एनसीडीईएक्स में ट्रेडिंग कैसे करें 

  • अगर आप एनसीडीईएक्स में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको काफी ज्यादा बातों का ध्यान रखना होता है अगर आप एनसीडीईएक्स तक पहुंच गए हैं तो मतलब आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं और अच्छे जानकार होंगे 
  • एनसीडीईएक्स में ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक अच्छे ब्रोकर की आवश्यकता होगी और जो की ट्रेडिशनल ब्रोकर होना चाहिए जो मार्केट में काफी अच्छा कार्य कर रहा हो और उसकी एक अच्छी स्थिति होनी चाहिए 
  • वैसे तो भारत में ट्रेडिशनल ब्रोकर काफी कम है फिर भी आप मोतीलाल ओसवाल एंजल ब्रोकिंग के साथ में जा सकते हैं 
  • ट्रेडिशनल ब्रोकर की फीस भी थोड़ी बहुत ज्यादा रहती है नए के मुकाबले , यह ब्रोकर आपको एनसीडीईएक्स के साथ में एमसीएक्स की सुविधा भी देते हैं 
  • आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट लेकरइन ब्रोकर के पास में जा सकते हैं यह आपको आपकी ट्रेडिंग आईडी बना देंगे 
  • आपकी ट्रेनिंग आईडी को लोगिन करने के लिए एक टर्मिनल प्रदान करेंगे आपको टर्मिनल में अपनी लॉगिन आईडी से लॉगिन करना है 
  •  अब आपके सामने वर्चुअल रूप में काफी सारे कमोडिटीज आ जाएंगे जिनके प्राइस आपके सामने देखे होते हैं आप अब ट्रेडिंग कर सकते हैं 
  • एनसीडीईएक्स ट्रेडिंग का सबसे अच्छा फायदा यह रहता है कि आप जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं उनकी फिजिकल डिलीवरी ले सकते हैं और फिजिकल डिलीवरी लेते समय आपके वही भाव देने होते हैं जो आपने ट्रेडिंग करते समय बुक किया होता है 

एनसीडीईएक्स सेंटर कहां है ? 

भारत में एनसीडीईएक्स के केंद्र भारत के मुख्य शहरों में है जिसमें से अहमदाबाद, इंदौर, हैदराबाद, जयपुर और कोलकाता शामिल है , देश में लगभग 594 गोदाम मौजूद है जिनकी लिमिट 1.5 मिलियन ton  है 

एनसीडीईएक्स के फायदे – ncdex ka fayda 

  • एनसीडीईएक्स नेशनल कमोडिटीज डेरिवेटिव एक्सचेंज इसी उद्देश्य से बनाया गया थाजिससे भारतीय किसानों को मुनाफा प्राप्त करने में आसानी हो 
  • बाजार में पारदर्शिता बनी रहे और वस्तु की सही कीमत प्राप्त हो 
  • भारतीय किसान अपनी फसलों का सही दाम प्राप्त कर सके 
  • एनसीडीईएक्स का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि प्रोडक्ट्स का एक सही मूल्य प्राप्त हो सके 
  • भारतीय किसानों को अपने प्रॉडक्ट्स के लिए अच्छे खरीदार मिल सके 
  • किसी भी खरीदार के लिए कोई भी एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स यहां पर आसानी से मिल जाए 

निष्कर्ष 

इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, अभी तक आपने जाना की NCDEX kya hai NCDEX in Hindi, NCDEX full form in Hindi, NCDEX meaning in Hindi अगर आपकोएनसीडीईएक्स में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं आपकी मदद की जाएगी 

एनसीडीएक्स पर कैसे ट्रेड करते हैं?

एनसीडीईएक्स में ट्रेडिंग करने के लिए आपका विश्वसनीय स्टॉक ब्रोकर के साथ एक कमोडिटी ट्रेडिंग खाता होना चाहिए जो एनसीडीईएक्स के साथ पंजीकृत हो। डीमैट खाते से लिंक करें और ट्रेडिंग शुरू करें

भारत में कितने कमोडिटी एक्सचेंज हैं?

भारत में प्रमुख कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंजों में MCX, NCDEX, NMCE, ICEX, ACE और UCX शामिल हैं।

क्या भारत में कमोडिटी ऑप्शन ट्रेडिंग की अनुमति है?

हां आप भारत में , आप एक्सचेंजों में कृषि उत्पादों, धातुओं, ऊर्जा, और यहां तक कि प्राकृतिक गैस में भी ऑप्शन ट्ट्रेडिंग कर सकते हैं।

शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट में क्या अंतर है?

शेयर मार्केट में विभिन्न कंपनियों के शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है जबकि कमोडिटी मार्केट में कच्चे माल को खरीदा और भेजा जाता है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.