Mutual fund ke fayde | म्यूच्यूअल फंड के फायदे – Mutual fund benefit in Hindi 

5/5 - (1 vote)

mutual fund ke fayde | म्यूच्यूअल फंड के फायदे – Mutual fund benefit in Hindi दोस्तों आज के समय पर हर कोई अपना पैसा कहीं न कहीं Invest  करना चाहता है चाहे वह Share market  हो या वह Stock market  हो या Forex trading  हो या फिक्स्ड डिपॉजिट हो यह किसी प्रकार की अन्य सरकारी योजना हो हर कोई व्यक्ति कहीं ना कहीं अपना पैसा Invest  करना ही चाहता है क्योंकि पैसा ही पैसा को बड़ा कर देता है 

और यह Mutual Fund  कंपनियां उन सभी के पैसों को लेकर बड़ी-बड़ी इन्वेस्टमेंट  के लिए मैनेज करती है ताकि अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सके और उस मध्यमवर्गीय परिवार को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके यह लाभ 12%  सालाना से लेकर 15%  तक होता 

Mutual fund ke fayde
Mutual fund ke fayde

Table of Contents

Mutual Fund के फायदे क्या है – Mutual fund benefit in Hindi 

एक ऐसा ही इन्वेस्टमेंट प्लान होता है म्यूच्यूअल फंड  एक तरह का  फंड होता है जो कि बहुत सारे लोगों के पैसों से मिलाकर बनाया जाता है सभी लोगों के द्वारा  निवेश किए गए  धन के इस   पारस्परिक संग्रह को म्यूच्यूअल फंड नाम दिया गया है इस म्यूच्यूअल फंड्स का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करने एवं अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए किया जाता है

 

Mutual fund ke fayde – म्यूच्यूअल फंड के फायदे

दोस्तों आज भी मुचल फंड  में इन्वेस्टमेंट करने के बहुत सारे फायदे होते हैं और लोग आज रिस्क को कम करने के लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं और अच्छा वहां से रिटर्न लेते हैं चलिए जानते हैं कि मुझे उस फंड के और अन्य फायदे क्या है जिसके कारण कि हम मुचल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हैं 

 

  • प्रोफेशनल के द्वारा मैंनेज :- Professional fund manager

म्यूच्यूअल फंड की सभी स्कीम को प्रोफेशनल के द्वारा मैंनेज :- Professional fund manager किया जाता हैयह प्रोफेशनल फंड मैनेजर का काम ही मुख्य रूप से समस्त वित्तीय प्रबंधन ओं का ध्यान रखना और कौशल रखना होता है तथा अपने एक्सपीरियंस और वर्क के कारण इस म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करके रखते हैं और अच्छी जगह पैसे लगाकर वहां से अच्छा रिटर्न  कर लेते हैं 

दोस्तों क्योंकि आपके द्वारा इन्वेस्टमेंट किए गए पैसे को बहुत ही बड़े बड़े प्रोफेशनल मैनेजर संभालते हैं जिसके कारण आपका पैसा हमेशा ही बढ़ता है कभी नुकसान मुश्किल से ही होता है 

 

  • कम से कम में शुरुआत :- Minimum investment

अभी आपके पास में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए बड़ी राशि नहीं है तो कोई बात नहीं आप एक म्यूच्यूअल फंड में कम से कम ₹100 से शुरुआत कर सकते हो हालांकि कई म्युचुअल फंड में यह मिनिमम ₹500 पर महीने होता है

 

  • पोर्टफोलियो में विविधता :- Portfolio diversification 

दोस्तों यदि आप म्यूचुअल फंड में अपना पैसा लगाते हो तो आप के कुल पैसे को म्यूचुअल फंड के अंदर अलग-अलग परिसंपत्तियों में निवेश कर दिया जाता है अर्थात आपका पैसा सभी अन्य एसएस में लगा दिया जाता है और आपके पोर्टफोलियो में विविधता मिल जाती है जिसके कारण आपका पैसा अच्छा ग्रोथ कर जाता है 

कहते हैं सभी अंडों को एक टोकरी में नहीं रखना चाहिए क्योंकि एक टोकरी गिर जाए तो सभी अंडे फूट सकते हैं इसलिए आपके पैसे को भी अलग-अलग ऐसैट्स में इन्वेस्ट करते हैं 

  • उच्च तरलता का फायदा :- High liquidity 

दोस्तों अभी आप मुचल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो आप एक समय पर आने पर आप उसमें से अपना पैसा निकाल भी सकते हो हालांकि कई म्युचुअल फंड में लॉकिंग की सुविधा होती है जिसके बाद आप अपना पैसा नहीं निकाल सकते लेकिन ज्यादातर म्यूचुअल फंड में आप सुना पैसा कभी भी निकाल सकते हो 

 

  • प्रबंधन खर्च का कम :- Low fund Management expenses 

म्यूच्यूअल फंड की संख्या को देखते हुए प्रबंधन खर्च बहुत ही कम होता है तो यदि आप म्यूचुअल फंड में अपना इन्वेस्टमेंट करते हो तो मैंने खर्च बहुत ही कम आने वाला है और आप अच्छा रिटर्न पा सकते हो 

 

  • आसानी से खरीदना और बेचना :- Easy To purchase and sale

आज म्यूच्यूअल फंड खरीदना और बेचना बहुत आसान हो चुका है ज्यादातर म्युचुअल फंड अलग-अलग योजनाओं के तहत बेची जाती है आज के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर म्यूचल फंड खरीदना और बेचना बहुत ही सिंपल हो चुका है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बहुत ही ज्यादा मान्यताएं मिली है 

 

  • निवेश में पारदर्शिता :- Investment transparency 

सेबी अर्थात सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने मुचल फंड को लेकर काफी सख्त दिशानिर्देश और कानून बनाए हैं यही कारण है कि म्यूचुअल फंड में बहुत ही पारदर्शिता रखी जाती है 

 

  • योजनाओं में विविधता :- Variety of plans

भारत में म्यूचुअल फंड के कई सारी योजनाएं होती है यदि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो लगभग 18 सौ से ऊपर चल फंड की योजनाएं संचालित होती हैं जिनमें से आप किसी भी एक मुचल फंड में अपना पैसा लगा सकते हो या एक से अधिक मुचल फंड में पैसा लगा सकते हो 

 

  • अपेक्षाकृत कम रिस्क :- Low risk 

सभी म्यूच्यूअल फंड विविधता के कारण थोड़े कम रिस्की होते हैं इसलिए यह सीधे किसी शेयर स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की तुलना में बहुत ही कम रिस्की होते हैं हालांकि म्यूच्यूअल फंड का प्रबंधन अर्थात मैनेजमेंट प्रोफेशनल मैनेजर के द्वारा किया जाता है इसलिए हमारा पोर्टफोलियो सही बना रहता है 

 

  • सेबी के द्वारा संचालित :- Regulated by SEBI 

सेबी अर्थात सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ही भारत में म्युचुअल फंड को नियंत्रित करता है यह निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश देता है और कानून बनाता है लागू करता है जिससे निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो 

सेबी के द्वारा लागू कठोर कानून निवेशकों को निवेश के प्रति आश्वस्त बनाते हैं 

 

  • कर बचत फायदा :- Tax saving benefit

कुछ म्यूच्यूअल फंड योजनाएं आयकर अधिनियम अर्थात इनकम टैक्सअधिनियम की धारा 80c के तहत कर बचत का थोड़ा फायदा देती हैअर्थात आंचल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हो और पैसा कमाते हो तो आपके ऊपर इनकम टेक्स्ट बहुत कम लगता है 

  • स्विच करने के लिए आसान :- Flexibility to switch 

दोस्तों यदि आप म्यूचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप को स्विच करने के लिए बहुत ही आसानी होती है अर्थात यदि आप एक म्यूच्यूअल फंड से अपना पैसा स्विच  कर के किसी दूसरे म्युचुअल फंड में लगाना चाहते हो तो यह बहुत ही आसान होता है 

  • कई सारे निवेश का विकल्प :- Multiple investment option 

दोस्तों यदि आप में मुचल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो आप सारी राशि को एक साथ में ही इन्वेस्ट लगा सकते हो या आप धीरे-धीरे करके भी अपना पैसा इन्वेस्टमेंट कर सकते हो अर्थात आप हर महीने की एक निश्चित तारीख को अपनी निश्चित राशि को म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो 

अर्थात आप किसी भी प्रकार से अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो 

 

Conclusion (निष्कर्ष ) 

 

दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि म्यूचुअल फंड में अपने पैसा लगाने का फायदा क्या होता है अर्थात Mutual Funds Ke fayde  kya hai –  Mutual fund me invest kaise kare :- mutual funds  आशा करता हूं कि आपको यह लेख  अच्छा लगा होगा और इससे आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी और म्यूचुअल फंड के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी 

 

1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

म्युचुअल फंड 1 साल में लगभग 9% से लेकर 10% के मध्य मुनाफा देता है

20 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

आपका अनुमानित रिटर्न 12% रहेगा अर्थात आप हर साल 12% का रिटर्न प्राप्त करोगे

भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी कौन सी है?

वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड संस्था “यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (UTI)” है; इस संस्था की कुल “AUM (संपत्ति प्रबंधन)” 1,52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.